कटिहार : शहर के कोरैया पट्टी में सोमवार की शाम अवैध शराब बेचते कारोबारी को महुआ शराब बेचने का विरोध कर कारोबारी की घेराबंदी कर दी. घटना को देख कारोबारी अवैध शराब छोड़ घटना स्थल से फरार हो गया. लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दिया. जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और लोगों द्वारा पकड़े गये अवैध शराब को नष्ट कर दिया है. न शराब पीयेंगे और न पीने देंगे अब बिहार को शराब मुक्त राज्य घोषित कर रहेंगे. उक्त सोच पर जिले के लोगों ने अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध खुद ही कार्रवाई आरंभ कर दी है.
जहां भी लोगों को सूचना मिलती कि अवैध शराब बिक्री हो रहा है या तो उक्त् कारोबारी की सूचना उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस का देती है या फिर एकजुटता का परिचय देते हुए स्वयं ही उक्त कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई कर उसके समान को जब्त कर पुलिस को सूचित करती है. सोमवार की शाम कुछ ऐसा मामला शहर के नगर थाना क्षेत्र के कौरिया पट्टी में देखने को मिली. स्थानीय लोगों को गुप्त सूचना मिली की कोरिया पट्टी में अवैध शराब बिक्री हो रहा है. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए उक्त स्थल पर धावा बोल दिया.
लोगों की भीड़ को देख कर कारोबारी फरार होने में सफल रहा लेकिन उक्त दौरान उसके पास से एक सौ लीटर अवैध महुआ शराब लोगों ने जब्त किया. लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची व लोगों के द्वारा जब्त शराब को नष्ट कर आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.