17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध . स्वर्ण व्यवसायियों ने निकाला मशाल जुलूस

नहीं उठे दुकानों के शटर एक्साइज डयूटी बढ़ाये जाने का विरोध कटिहार : स्वर्ण आभूषण पर 11 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाये जाने के विरोध में स्वर्ण व्यवसायी केंद्र सरकार द्वारा बढाये गये बजट को वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं. कटिहार स्वर्ण व्यवसायी संघ बीते दो मार्च […]

नहीं उठे दुकानों के शटर

एक्साइज डयूटी बढ़ाये जाने का विरोध
कटिहार : स्वर्ण आभूषण पर 11 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाये जाने के विरोध में स्वर्ण व्यवसायी केंद्र सरकार द्वारा बढाये गये बजट को वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं. कटिहार स्वर्ण व्यवसायी संघ बीते दो मार्च से लगातार धरना व आंदोलन कर रहा है. इसके तहत शहर के बाटा चौक स्थित शिवमंदिर चौक से शनिवार की शाम एक मशाल जुलूस निकाला गया.
प्रेमनाथ प्रसाद व गोपाल सोनी के नेतृत्व में यह जुलूस शहर के मुख्य मार्ग होते हुए शहीद चौक पहुंचा. जुलूस में शामिल दर्जनों स्वर्ण व्यवसायी मोदी सरकार के विरूद्ध नारेबाजी कर रहे थे. बताते चले कि स्वर्ण व्यवसायियों पर एक्साइज डयूटी बढाये जाने के खिलाफ पूरे देश के स्वर्ण व्यवसायी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है. 31 वें दिन भी बाजार बंद रहा. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शिवमंदिर चौक बाटा चौक से मशाल जुलूस निकाला गया. मौके पर संघ के नेताद्वय में स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ प्रसाद और गोपाल सोनी ने बताया कि विभिन्न प्रकार के लोकतांत्रिक आंदोलनात्मक कार्यक्रम किये गये लेकिन सरकार के कान में जू तक नही रेंग रही है. मिडिया प्रभारी भरत सोनी ने बताया कि विरोध स्वरूप स्वर्ण व्यवसायियों ने चाट व सब्जी की दूकान लगाकर विरोध प्रदर्शन किया बावजूद सरकार ने इस मामले में किसी प्रकार की पहल नही की. मौके पर विश्वनाथ मुकिम, सुरेश अग्रवाल, नंद कुमार गुप्ता, पवन सोनी, पप्पू बेगानी, बिनोद अग्रवाल, रवि सोनी, मनोज चांडक, राहुल गुप्ता, कुणाल सोनी, बिनोद सिंह, तुलसी सिंह, दीपक सोनी, विनय गुप्ता, शिवरत्न मुकिम, प्रकाश सोनी, गोविंद तालुकदार, रमण बोल, महेश सोनी, बनवारी सोनी, शिवाजी, प्रकाश सोनी, सत्यनारायण चांडक आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें