Advertisement
मनिहारी में शराब बंदी का दिखा असर
मनिहारी : शराबबंदी के पहले दिन मनिहारी अनुमंडल में कहीं भी शराब नहीं बिकी. अनुमंडल के दोनों प्रखंड में एक भी शराब दुकान खोलने के लिए परमिट नहीं दिया गया है. मनिहारी नगर पंचायत क्षेत्र में भी एक भी शराब दुकान नहीं खुलेगी. प्रशासन की ओर से इससे पूर्व 31 मार्च शाम को सभी शराब […]
मनिहारी : शराबबंदी के पहले दिन मनिहारी अनुमंडल में कहीं भी शराब नहीं बिकी. अनुमंडल के दोनों प्रखंड में एक भी शराब दुकान खोलने के लिए परमिट नहीं दिया गया है. मनिहारी नगर पंचायत क्षेत्र में भी एक भी शराब दुकान नहीं खुलेगी. प्रशासन की ओर से इससे पूर्व 31 मार्च शाम को सभी शराब दुकानों की जांच करायी गयी. बची हुई शराब का सीजर लिस्ट बनाया गया.
मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र में शराबबंदी को पूरा सफल बनाने के लिए प्रशासन जुटा रहा. एसडीओ अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ विशाल शर्मा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता दिनेश मंडल, पुलिस निरीक्षक रीता कुमारी ,थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विवेकानंद सिंह आदि ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पूर्व से ही लोगों से अपील की थी.
अनुमंडल प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया गया था. शराबबंदी से महिलाएं काफी खुश हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय को एतिहासिक बताया है. स्वयं सेवी संस्था नई किरण के सचिव मनोज कुमार गुप्ता, समग्र विकास फाउंडेशन के सचिव हमीदा ,नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर आदि ने बिहार सरकार को शराबबंदी कानून के लिए बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement