23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों ने दिन भर झेली परेशानी

टैंपो चालक के हड़ताल पर चले जाने की वजह से शुक्रवार को यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहरी क्षेत्रों में तो रिक्सा चालकों की चांदी रही. जिला ऑटो एसोसिएशन कटिहार के बैनर तले आहुत टैंपो चालकों की हड़ताल शहीद चौक के समीप टैंपो चालकों ने प्रदर्शन भी किया. कटिहार : स्थायी टेंपो […]

टैंपो चालक के हड़ताल पर चले जाने की वजह से शुक्रवार को यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहरी क्षेत्रों में तो रिक्सा चालकों की चांदी रही. जिला ऑटो एसोसिएशन कटिहार के बैनर तले आहुत टैंपो चालकों की हड़ताल शहीद चौक के समीप टैंपो चालकों ने प्रदर्शन भी किया.
कटिहार : स्थायी टेंपो स्टेंड की मांग को लेकर शुक्रवार से जिले भर के टैंपो चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. टैंपो चालक के हड़ताल पर चले जाने की वजह से शुक्रवार को यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहरी क्षेत्रों में तो रिक्सा चालकों की चांदी रही. जिला ऑटो एसोसिएशन कटिहार के बैनर तले आहुत टैंपो चालकों की हड़ताल शहीद चौक के समीप टैंपो चालकों ने प्रदर्शन भी किया.
संघ के अध्यक्ष वारिस हुसैन के अध्यक्षता में आयोजित टैंपो चालकों के प्रदर्शन में विभिन्न ट्रेड युनियन के नेताओं ने पहुंचकर उक्त मांगों को उचित ठहराते हएु पुरा समर्थन देने का भरोसा दिया. मौके पर ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष दयानंद सिंह ने कहा कि वर्षो से कटिहार के टेंपो चालकों के मांग के प्रति नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन उदासीन है.
वहीं मजदूर नेता रामलगन सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए टैंपो स्टेंड बनाने व अन्य मांगों को पूरा करना चाहिए. इंटक जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि टैंपो चालकों की मांग जायज है उनके हर आंदोलन में इंटक का सहयोग रहेगा.
जिला प्रशासन टैंपो चालकों की मांग को पूरा करें. इस अवसर पर अजीत राय, टूनटून यादव, बिनोद यादव, अजय कुमार यादव, गौतम घोष, संजीत यादव, ढेलू अंसारी, शंभू पासवान, प्रमोद मिश्र, शंभू राय व अशोक सिंह आदि उपस्थित थे.
सवारी के लिए भटकते रहे लोग : टेंपो चालकों की हड़ताल की वजह से शुक्रवार को शहर में पूरा आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह पर पहुंचे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
खासकर जिला मुख्यालय से मनिहारी, बस्तौल, प्राणपुर, डंडखोरा, सौनेली, हसनगंज, गेड़ावाड़ी, कोलाशी, सेमापूर सहित शहरी क्षेत्र के शहीद चौक से मिरचाईबाड़ी आवागमन में लोगों को काफी कठिनाई उठाना पड़ा. मजबूरी में लोग पैदल ही चलते दिखे. वहीं कुछ महिला व पुरूष यात्री तीन पहिया ठेला व जुगारू वाहन आदि में सवारी करते दिखे. हड़ताल पूरी तरह से ऑटो चालकों का सफल बताया जा रहा है. दूसरी तरफ टैंपो परिचालन बंद होने की वजह से रिक्सा चालकों को चांदी कटती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें