कटिहार : कटिहार-किशनगंज के बीच बुधवार को ट्रेनों में कॉमर्शियल इंस्पेक्टर, सीटीटीआइ, टीटीइ व आरपीएफ बल की मदद से टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना टिकट यात्रा सहित ट्रेनों में बिना बुकिंग के सामान ले जाने को लेकर 67 लोगों को पकड़ा गया. इन सभी से जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया.
कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि कटिहार व किसनगंज रेलखंड के बीच काॅमर्शियल इंस्पेक्टर देवाशीष कारजी, हरिओम, जेबी पासवान, नागेंद्र सीटीटीआइ अभिजित सहित 30 टीटीइ ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में आरपीएफ के सिपाही मौजूद थे. चेकिंग के दौरान 67 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. इनसे जुर्माना 46690 रुपये वसूला गया.