भुखमरी की आ गयी नौबत
Advertisement
जूट मिल. मजदूरों को नहीं हुआ बकाये का भुगतान
भुखमरी की आ गयी नौबत मजदूर रोज बकाये के लिए मिल का काट रहे चक्कर कटिहार : एनजेएमसी की इकाई आरबीएचएम जूट मिल के मजदूरों को बकाये मजदूरी समेत पीएफ, इएसआइ का लाभ नहीं मिलने के कारण इनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बीते होली का त्योहार भी इन लोगों की फीकी […]
मजदूर रोज बकाये के लिए मिल का काट रहे चक्कर
कटिहार : एनजेएमसी की इकाई आरबीएचएम जूट मिल के मजदूरों को बकाये मजदूरी समेत पीएफ, इएसआइ का लाभ नहीं मिलने के कारण इनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बीते होली का त्योहार भी इन लोगों की फीकी रही. पिछले 8 जनवरी को मिल के ठेकेदार मिल गेट पर चुपचाप मिल बंद होने का सूचना चिपका दिया और बिना मजदूरी दिये अपना बोरिया बिस्तर समेट कर फरार हो गया.
जनवरी से मार्च गुजरने को है. ठेकेदार का कहीं कोई अता-पता नहीं है. मजदूर प्रत्येक दिन बकाये मजदूरी के लिए मिल का चक्कर काट रहे हैं. जब मिल को बंद किया गया था तो मजदूरी देने के लिए मजदूरों को लेकर विभिन्न श्रम संगठन के लोगों ने हो-हल्ला किया. लेकिन कोई भी असर ठेकेदार पर नहीं हुआ. मसलन, मजदूर अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश हैं.
पुराना जूट मिल मजदूरों का भी हाल बेहाल : सनबायो मैन्यूफैक्चरिंग जूट लिमिटेड (पुराना जूट मिल) के मजदूरों का हाल भी बुरा है. यह मिल भी बंद था. लगभग महीने पहले खुलने के बाद मात्र 20 से 50 मजदूरों से ही कार्य लिया जाता है. जबकि मजदूरों की कुल सीट 650 के लगभग है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की उदासीनता के कारण मजदूर दोहरी मार झेलने को विवश हैं.
कहते हैं मजदूर : नया तथा पुराना जूट मिल मजदूरों में मोहर्रम खान, सज्जू, मोजीम, मोकीम, सलाउद्दीन, फेकु, पवन इत्यादि लोगों ने बताया कि हमारे हालात को आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं समझा, नही तो आज दोनों जूट मिल के साथ मजदूरों की यह दुर्दशा नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement