ग्रामीणों ने झौआ पथ को किया घंटों जाम
Advertisement
आक्रोश . रिंकू हत्याकांड के आरोपी को दस दिन बाद भी नहीं गिरफ्तार कर सकी पुलिस
ग्रामीणों ने झौआ पथ को किया घंटों जाम बलिया बेलौन (कटिहार) : क्षेत्र के पचगाछी निवासी रिंकु हत्याकांड मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने झौआ पथ शनिवार को घंटों जाम कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग कर पुलिस विरोधी नारेबाजी की. जाम की सूचना प्राप्त होते ही एसडीओ बारसोई , एसडीपीओ पुलिस दलबल के साथ घटना […]
बलिया बेलौन (कटिहार) : क्षेत्र के पचगाछी निवासी रिंकु हत्याकांड मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने झौआ पथ शनिवार को घंटों जाम कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग कर पुलिस विरोधी नारेबाजी की. जाम की सूचना प्राप्त होते ही एसडीओ बारसोई , एसडीपीओ पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व लोगों को समझाने बुझाने में जुट गये. जानकारी के अनुसार बीते 17 मार्च को रिंकु सिंह की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी.
घटना में अबतक नामजद अभियुक्त डॉ दस्तगीर आलम की गिरफ्तारी नहीं किये जाने को लेकर आक्रोशितों ने मुख्य मार्ग जाम कर डॉ दस्तगीर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घंटों जाम के कारण झौआ महानंदा नदी पुल के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम का समाचार पाते ही अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रिका प्रसाद पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त करने का प्रयास किया गया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस अधीक्षक के आने की मांग करते रहे. एसडीओ श्री अख्तर ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित सहायता शीघ्र दी जायेगी. साथ ही एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए एवं जाम हटाया गया. यातायात समान्य होने में करीब चार घंटा लगा. बलिया बेलौन थानाध्यक्ष नितेश कुमार चौधरी, सालमारी ओपी अध्यक्ष अकमल खुर्शीद मौके पर दल बल के साथ पहुंच कर स्थिति को कंट्रोल करने में जुटे रहे.
जनप्रतिनिधियों ने कहा : शीघ्र हो गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को मिले सहायता
बलिया बेलौन. रिंकु हत्याकांड मामले में ग्रामीणों द्वारा झौआ पथ घंटों जाम किये जाने पर पूर्व जिप अध्यक्ष जाकीर हुसैन ने कहा कि ग्रामीणों का आक्रोशित होना वाजिब है. हत्या के नौ दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी डॉ दस्तगीर अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. जन अधिकार पार्टी के जिला सचिव मो अफसार आलम ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास नहीं किया जा रहा है.
आप के जिला संयोजक डॉ एमआर हक ने कहा कि हर हाल में आरोपी शीघ्र गिरफ्तार हो एवं पीड़ित परिवार को न्याय मिले. जन सहयोग फाउंडेशन के सचिव शाह फैसल ने कहा कि इस हत्या की जितनी निंदा की जाय, कम है. पीड़ित परिवार को इंदिरा आवास आपदा राहत कोष से राशि दिये जाने की मांग की. कांग्रेस नेता मो अनसार आलम, पूर्व मुखिया ओबेदूल बारी, इंजीनियर जावेद अनवर, एजाजुल हक आदि ने कहा कि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन जाम करने को विवश होना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement