30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वाला यादव गिरफ्तार

कटिहार : बिहार-झारखंड सीमा बखरी दियारा में वर्षो से अवैध व नकली शराब का कारोबार कर रहे आरोपी को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के क्रम में अवैध शराब व सैकड़ों विदेशी शराब की खाली बोतलें बरामद की गयी है. उत्पाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कटिहार लाया जहां से […]

कटिहार : बिहार-झारखंड सीमा बखरी दियारा में वर्षो से अवैध व नकली शराब का कारोबार कर रहे आरोपी को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के क्रम में अवैध शराब व सैकड़ों विदेशी शराब की खाली बोतलें बरामद की गयी है.
उत्पाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कटिहार लाया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बखरी दियारा में ज्वाला यादव वर्षो से अवैध शराब बेचने व नकली शराब का निर्माण कर उसे भी बजार तक पहुंचाने का काम बेखौफ कर रहा था. उक्त क्षेत्र में ज्वाला यादव की तूती बोलती थी जिस कारण यह अक्सर पुलिस के हाथों से बचता रहा.
ज्वाला यादव की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक कृष्णा सिंह, उत्पाद आरक्षी मोहम्म्द सिराज, संजय कुमार सहित उत्पाद पुलिस, सैप के जवान ने भागलपुर, पीरपैती होते हुए बखरी दियारा में छापेमारी की जहां से आरोपी ज्वाला यादव को गिरफ्तार किया. उसके पास ने नौ लीटर शराब सहित सैकड़ों खाली अंग्रेजी विदेशी शराब की बोतल को जब्त किया गया.
उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने कहा कि उनके यहां से खाली बोतल का मिलना यह बताता है कि वह निश्चित नकली शराब बनाकर उसे बाजार में बेचता था. श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि वहां से झारखंड के पीरपैंती व भागलपुर जिला नजदीक रहने के बावजूद उस क्षेत्र में वह बेखौफ अवैध शराब का कारोबार वर्षो से करता आ रहा था और नकली शराब को बजारों में बेच कर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा था.
मनसाही में 7.80 क्विंटल महुआ जावां को पुलिस ने किया नष्ट
मनसाही थाना क्षेत्र के सहजा हाल्ट में उत्पाद पुलिस ने छापेमारी कर दो अवैध शराब कारोबारी राजु उरांव व रामचंद्र उरांव को गिरफ्तार कर 90 लीटर देशी शराब व 7.80 क्विंटल जांवा महुआ जब्त कर उसे नष्ट किया. उत्पाद अधीक्षक अरूण मिश्रा ने बताया कि सरकार के निर्देश पर उत्पाद पुलिस छापेमारी कर रही है. 21 जनवरी से चल रहे छापेमारी में 316 मामले दर्ज किये गये हैं .
अबतक 142 लोग गिरफ्तार हुए है. कोढा थाना क्षेत्र से एक महुआ की बड़ी खेप 54 क्विंटल महुआ उत्पाद पुलिस ने जब्त किया है.
बताते चलें कि नीतीश कुमार के चुनावी घोषणा में राज्य को शराब मुक्त करने की ओर नीतीश सरकार का यह पहला कदम है जिसमें सूबे के सभी जिले के जिला पदाधिकारी व एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि जिलें में हर हाल में अवैध शराब का कारोबार बंद हो. प्रखंड व पंचायत स्तर पर शराब की बिक्री न हो सके. जिले के शहरी क्षेत्रों में जो दुकानें आवंटित हुई है, उसके बाहर शराब का कारोबार व तस्करी कोई कर न पाये. सिर्फ निगम क्षेत्र में चल रहे शराब दुकान में लोग यत्र तत्र शराब पीते हैं और उसे ले जाकर अन्यत्र बेचते हैं, तो वह दंड के भागी होंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें