Advertisement
याद किये गये भगत सिंह
डंडखोरा : प्रखंड में बुधवार को रंगों के त्योहार होली के बीच शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत दिवस स्थानीय जयनाथ सिंह प्राथमिक विद्यालय के समीप मनायी गयी. विद्यालय के अध्यक्ष हरिमोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शहादत दिवस पर भगत सिंह के साथ-साथ राजगुरू व सुखदेव के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की भी चर्चा की गयी. […]
डंडखोरा : प्रखंड में बुधवार को रंगों के त्योहार होली के बीच शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत दिवस स्थानीय जयनाथ सिंह प्राथमिक विद्यालय के समीप मनायी गयी. विद्यालय के अध्यक्ष हरिमोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शहादत दिवस पर भगत सिंह के साथ-साथ राजगुरू व सुखदेव के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की भी चर्चा की गयी. सामाजिक संस्था लोक स्वराज द्वारा आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम की शुरुआत शहीदे आजम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. संस्था के समन्वयक टंकनाथ झा ने कार्यक्रम का संचालन किया.
इस अवसर पर वक्ताओं ने भारत के वीर सपूतों को याद करते हुए युवा वर्ग से उनके आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया. वक्ताओं ने कहा कि आजादी के बाद जिस तरह के भारत की कल्पना देश के इन वीर सपूतों ने देखा था. आज उनके सपनों का भारत तार-तार हो रहा है.
वक्ताओं ने कहा कि इन दिनों पंचायत चुनाव की सरगर्मी चल रही है. मतदाता अपने सूझ-बूझ का परिचय देकर अच्छे व काम करने वाला प्रतिनिधि का चुनाव करें. जिससे आने वाले समय में डंडखोरा प्रखंड को आदर्श बनाया जा सके. कार्यक्रम में प्रखंड किसान मंच के अध्यक्ष सुबोध विश्वास, विजय झा, अख्तर हुसैन, अजय यादव, रामबिहारी सिंह, श्रवण संन्यासी, राकेश सिंह, ललन मंडल, कंचन दास सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement