ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
Advertisement
आक्रोश. रौतारा थाना में पदस्थापित एसआइ ने की बच्चे की जम कर पिटाई
ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव एसआइ ने एक बच्चे की बस इतनी सी बात पर पिटाई कर दी कि वह उसके घर की खिड़की से झांक रहा था. बच्चे को पीटते देख उसके परिजन व अन्य ग्रामीण आक्रोशित हो गये और एसआइ के घर पर पहुंच गये. लोगों के आक्रोश व बढ़ती भीड़ को […]
एसआइ ने एक बच्चे की बस इतनी सी बात पर पिटाई कर दी कि वह उसके घर की खिड़की से झांक रहा था. बच्चे को पीटते देख उसके परिजन व अन्य ग्रामीण आक्रोशित हो गये और एसआइ के घर पर पहुंच गये. लोगों के आक्रोश व बढ़ती भीड़ को देख एसआइ ने घर में काम कर रही एक महिला व उसकी बेटी को घर में बंद कर दिया और थाना पहुंच गया.
कटिहार : रौतारा थाना में पदस्थापित एसआइ ने एक बच्चे को बस इतनी सी बात पर सोमवार को पिटाई कर दी कि वह उसके घर की खिड़की से झांक रहा था. बच्चे को पीटता देख उसके परिजन व अन्य ग्रामीण आक्रोशित हो गये और एसआइ के घर पर पहुंच गये.
लोगों का आक्रोश व बढ़ते भीड़ को देख एसआइ ने घर में काम कर रही एक महिला व उसकी बेटी को घर के अंदर ही बंद कर दिया और थाना पहुंच गया. इधर आक्रोशित लोग भी थाना पहुंच गये और जम कर हो-हंगामा करने लगे. स्थानीय लोगों ने कहा कि बच्चे को खिड़की से झांकने पर इस तरह क्रूर होकर एसआई ने क्यों पीटा. क्या थाना के एसआइ की कोई चोरी बच्चे ने देख ली थी.
घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ व एसडीओ पुलिस दलबल के साथ रौतारा थाना पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है.
फिलहाल मामले को लेकर किसी प्रकार की लिखित शिकायत थाने में नहीं की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रौतारा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक कमलाकांत सिंह रौतारा स्थित विजय सिंह के घर पर किराये में रहते हैं. एसआई के पड़ोस में एक बारह वर्षीय बालक राहुल कुमार पिता स्व वेदीलाल साह जो अपने जीजा सुनील साह के यहां रहता है. बालक घरेलू कार्य कर रहा था, उसी क्रम में एसआइ कमलाकांत सिंह को लगा कि बालक उसके खिड़की से तांक-झांक कर रहा है.
परिजन हुए आक्रोशित
इसी शक पर कमलाकांत सिंह ने बालक की जम कर पिटाई कर दी. बच्चे को पीटते देख व परिजन आक्रोशित हो गये और कमलाकांत के घर पर आ गये और पुलिस विराेधी नारेबाजी करने लगे.
लोगों की भीड़ को देख एसआइ कमलाकांत ने घर में काम करती दोनों मां- बेटी को घर में ही ताला बंद कर वहां से थाना निकलते बने. जब ग्रामीणों को पता चला कि एसआइ थाना गया है तो स्थानीय आक्रोशित लोग भी पुलिस विरोधी नारेबाजी करते हुए थाना को घेराव कर दिया.
घटना को देख रौतारा थानाध्यक्ष राकेश रमण ने इसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया. सूचना मिलते ही कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव व एसडीओ सुभाष प्रसाद पुलिस दलबल के साथ रौतारा थाना पहुंचे व लोगों को समझाने बुझाने में जुट गये. एसडीपीओ ने दोनों पक्ष की बाते सुनी और लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच पर दोषी जो भी हो उसपर कार्रवाई की जायेगी. इस बात के आश्वासन पर लोग शांत हुए और मामला शांत हुआ. बताते चले कि एसआई कमलाकांत सिंह व उसके घरेलू काम करती मां-बेटी के चर्चाओं से पुरा बाजार गर्म है. स्थानीय लोग एसआई को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement