27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्डड्रिंक्स एजेंसी के गोदाम में छापेमारी

बारसोई : अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर के निर्देश पर जांच दल गठित कर बीडीओ राजा राम पंडित के नेतृत्व में रघुनाथपुर रेल गुमटी स्थित जायसवाल कोल्ड ड्रिंक्स एजेंसी के गोदाम में छापा मारा गया. जांच के दौरान विशेष कुछ गड़बड़ नहीं पाया गया. वहीं स्टॉक संधारण पंजी, लेखा पंजी एवं बाउचर पंजी दिखाने एजेंसी के […]

बारसोई : अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर के निर्देश पर जांच दल गठित कर बीडीओ राजा राम पंडित के नेतृत्व में रघुनाथपुर रेल गुमटी स्थित जायसवाल कोल्ड ड्रिंक्स एजेंसी के गोदाम में छापा मारा गया. जांच के दौरान विशेष कुछ गड़बड़ नहीं पाया गया.

वहीं स्टॉक संधारण पंजी, लेखा पंजी एवं बाउचर पंजी दिखाने एजेंसी के संचालक नहीं दिखा पाये. संचालक मिथिलेश जायसवाल ने कहा कि सारे कागजात हमारे अधिवक्ता के पास हैं, जिन्हें प्रस्तुत करने में समय लगेगा.
इसलिए दो दिन का समय दिया जाये. जांच दल का नेतृत्व कर रहे बीडीओ ने कहा कि कागजात प्रस्तुत करने तक गोदाम को सील कर दिया जा रहा है. संतोषजनक कागजात नहीं प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. वहीं एक्सपाइरी कोल्ड ड्रिंक्स के बारे में श्री पंडित ने बताया कि गोदाम में जांचोपरांत एक्सपाइरी बोतल नहीं मिली. एसडीओ श्री अख्तर ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी. जांच टीम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हारूण रशीद व बारसोई पुलिस शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें