Advertisement
होली व चुनाव को देखते हुए बढ़ायी गयी चौकसी
कटिहार : एसआरपी जितेंद्र मिश्रा ने मंगलवार को स्टेशन परिसर स्थित अपने वेश्म में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया. रेल एसपी श्री मिश्रा ने आइबी द्वारा रेल क्षेत्र को हाइअलर्ट किये जाने को लेकर क्राइम मिटिंग में उपस्थित डीएसपी कटिहार रेल, डीएसपी बरौनी रेल सहित सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. […]
कटिहार : एसआरपी जितेंद्र मिश्रा ने मंगलवार को स्टेशन परिसर स्थित अपने वेश्म में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया. रेल एसपी श्री मिश्रा ने आइबी द्वारा रेल क्षेत्र को हाइअलर्ट किये जाने को लेकर क्राइम मिटिंग में उपस्थित डीएसपी कटिहार रेल, डीएसपी बरौनी रेल सहित सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया.
एसआरपी ने ट्रेनों में स्काॅट पार्टी को चुस्ती के साथ गस्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान अगर ट्रेन में किसी भी यात्री पर संदेह हो तो सुरक्षा की दृष्टिकोण से अविलंब उक्त यात्री की तलाशी लें.
एसआरपी ने पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जोगबनी, किसनगंज सहित सिल्लीगुड़ी के कुछ क्षेत्र जो अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे हैं उनपर जीआरपी की विशेष नजर होनी चाहिए. साथ ही समीप के स्टेशन के जीआरपी थाना के पुलिस पदाधिकारी अलर्ट रहेेगें.
कहा कि होली व चुनाव को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की गतिविधि तेज हो जाती है जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए. उन्होंने ट्रेन में बढते अपराध व नशा खुरानी गिरोह पर अंकुश लगाने को भी लेकर जीआरपी के वरीय पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को निर्देशित किया.
उन्होंने जीआरपी थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी को कांड के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मौके पर कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धन्नंजय कुमार, इंस्पेक्टर अमर विश्वास, सहित पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, विहपुर, खगड़िया, मानसी सहित अन्य जीआरपी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement