कटिहार : कटिहार मेडिकल कॉलेज के संस्थापक सदस्य व ट्रस्टी 80 वर्षीय अहमद रजा करीम रहमानी का बीती रात कॉलेज कैंपस स्थित आवासीय परिसर में निधन हो गया. उनके निधन के बाद शुक्रवार को केएमसीएच में शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ एम घोष ने की. इस अवसर पर डॉ एके राय, वित्त पदाधिकारी शमीम अख्तर, विकास पदाधिकारी असीम जफर समेत अन्य चिकित्सक व गण्यमान्य ने दिवंगत रहमानी को श्रद्धांजलि दी. दूसरी तरफ सिरसा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. रहमानी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव वैशाली जिले के पातेपुर ले जाया गया. बच्चा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ गाजी शारिक अहमद, डीपीएस के निदेशक गाजी दानिश अहमद, भी पातेपुर गये हैं. केएमसीएच के प्रबंध निदेशक अहमद अशफाक करीम भी पातेपुर पहुंच गये हैं. डीपीएस के प्रशासक संजय सिंह पुतुल ने बताया कि कटिहार मेडिकल कॉलेज की स्थापना में श्री रहमानी का महत्वपूर्ण योगदान है.
उन्होंने ही झोपड़ी के रूप में इसकी शुरुआत की थी. अल करीम एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित केएमसीएच की स्थापना के बाद उनका मार्गदर्शन कॉलेज को आगे बढ़ाने में मिलता रहा. इस मौके पर अनामिका, शशि प्रसाद, सीता कुमारी, राखी सिंह, ज्योति प्रसाद, अविनाश झा, सुजाता, फजले रहमान आदि उपस्थित थे.