कुरसेला : प्रखंड परिसर स्थित प्रशाल भवन में मंगलवार को बाल संरक्षण समिति के गठन के लिए बैठक आयोजित की गई. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ क्षेत्र के राजनीतिक, सामाजिक लोगों ने भाग लिया. कार्यवाही का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनीष सिंह ने किया. बाल संरक्षण समिति के गठन का निर्णय लिया गया. जिसके अध्यक्ष प्रमुख मनीष सिंह सह अध्यक्ष बीडीओ सोनिया ढनढनियां, उपाध्यक्ष उपप्रमुख बिनोद रविदास, सचिव सीडीपीओ चुने गये.
समिति के मनोनीत सदस्य के रूप में दिनेश कुमार दिनेश व बाल प्रतिनिधि सदस्य के तहत सुगंधा कुमारी, मनीष रंजन चुने गये. बताया गया कि नियमानुकूल अन्य सदस्यों को समिति में जोड़ने के साथ पंचायत स्तरों पर इसके गठन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. भूमिका विहार के प्रतिनिधियों द्वारा बाल संरक्षण समिति गठन के उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया. बच्चों के मौलिक अधिकारों पर चर्चा करते हुए इसे कारगर करने के लिए कानूनी अधिनियम बनाये जाने की बात कही गयी. प्रमुख श्री सिंह ने संबोधन में कहा कि बाल संरक्षण और उसके मौलिक अधिकारों के रक्षा के लिए सामाजिक रूप से जन जागृति लानी होगी.