Advertisement
कटिहार रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह से अफरा-तफरी
कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बम मिलने की सूचना पर यात्रियों में शुक्रवार को हड़कंप मच गया. यात्रियों को जैसे ही बम मिलने की सूचना मिली, स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी ने घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. बम की सूचना मिलते ही […]
कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बम मिलने की सूचना पर यात्रियों में शुक्रवार को हड़कंप मच गया. यात्रियों को जैसे ही बम मिलने की सूचना मिली, स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी.
आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी ने घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. बम की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता स्टेशन पर पहुंचा व जांच मेंजुट गया.
जिस थैले में बम बताया जा रहा था, उस थैले से एक प्लास्टिक की बोतल बरामद की गयी. सुबह रेलवे स्टेशन में फैले इस अफवाह से सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और स्टेशन परिसर में भगदड़ जैसा माहौल रहा.
टिकट काउंटर पर रखा था थैला
कटिहार रेल मंडल के एक नंबर प्लेटफार्म के टिकट काउंटर पर एक थैला लोगों ने देखा. प्लास्टिक को गोलनुमा कर काउंटर पर रखा गया. जब काफी देर तक उस सामान को किसी यात्री ने नहीं हटाया.
पूछताछ में भी किसी ने उस सामान को अपना नहीं बताया. इससे यात्रियों के मन में आशंका हुई. इसके बाद थैले में बम होने की अफवाह जोर पकड़ने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर इंद्रासन सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष धन्नंजय कुमार सहित अन्य पुलिस बल टिकट काउंटर पर पहुंचे. इसके बाद इसकी जानकारी आरपीएफ कमांडेट मो साकिब को दी गयी. सूचना प्राप्त होते ही बम निरोधक दस्ता स्टेशन पहुंचा और मामले का खुलासा हुआ.
थैले में पानी के बोतल में लपेटा तार बरामद
बम निरोधक दस्ता ने जब उक्त सामान की जांच यंत्र से की तो मामले का खुलासा हुआ. निरोधक दस्ता जब इस बात से संतुष्ट हो गये कि उसमें बम नहीं है, तो फिर हाथ से प्लास्टिक को खोला गया. उसमें एक पानी का बोतल और तार से उसे गोलनुमा कर वहां रख दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement