फैजाबाद के डोंगरा बटालियन ने कैप्टन का कराया मेडिकल जांच
Advertisement
लापता कैप्टन यूपी के फैजाबाद से बरामद
फैजाबाद के डोंगरा बटालियन ने कैप्टन का कराया मेडिकल जांच कोतवाली थाना पुलिस को खुद बतायी अपहरणकर्ताओं से मुक्त होने की कहानी कटिहार : पिछले छह फरवरी को कटिहार से दिल्ली जानेवाली महानंदा एक्सप्रेस से रहस्मय ढंग से लापता कैप्टन शिखरदीप फैजाबाद के कोतवाली थाना में शुक्रवार की रात पहुंचे और बताया कि वे अपहरणकर्ताओं […]
कोतवाली थाना पुलिस को खुद बतायी अपहरणकर्ताओं से मुक्त होने की कहानी
कटिहार : पिछले छह फरवरी को कटिहार से दिल्ली जानेवाली महानंदा एक्सप्रेस से रहस्मय ढंग से लापता कैप्टन शिखरदीप फैजाबाद के कोतवाली थाना में शुक्रवार की रात पहुंचे और बताया कि वे अपहरणकर्ताओं के चुंगल से मुक्त हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी आर्मी कैंप सहित कटिहार रेल एसपी को दी. कटिहार एसआरपी के निर्देश पर रहस्मय ढंग से गायब हुए कैप्टन को लाने टीम फैजाबाद पहुंच गयी है.
फिलहाल कैप्टन आर्मी काे कैंप में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है. मेडिकल जांच के बाद कैप्टन को कटिहार रेल पुलिस के सुपुर्द किया जायेगा. पूछताछ के बाद ही इस मामले का उद्भेदन हो पायेगा कि आखिर ट्रेन में कैप्टन के साथ क्या घटना घटी.
कैप्टन बोले – अपहरण कर उसे बंधक बनाया गया था : सात दिनों से लापता कैप्टन ने जब शुक्रवार रात फैजाबाद के कोतवाली थाना पहुंच कर अपहरण की बात कही तो थाना के अधिकारी व वरीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी आर्मी कैंप सहित एसआरपी कटिहार को दी. कैप्टन ने फैजाबाद कोतवाली पुलिस को अपने बयान में बताया कि उसे पटना के बाद कुछ याद नहीं.
लापता कैप्टन यूपी…
जब उसे होश आया तो उसने अपने आप को एक कमरे में बंधा पाया. इसके बाद वह रस्सी के बंधन से किसी प्रकार मुक्त होकर बाहर निकले तो अपने को एक जंगल में पाया. कुछ दूरी पर एक रेलवे ट्रैक गुजर रही थी. उसी ट्रैक को पकड़ लिया. उसके बाद उन्होंने ट्रेन पकड़ लिया और फैजाबाद आउटर पर उतरकर फैजाबाद कोतवाली थाना पहुंचे.
डोंगरा आर्मी कैंप कैप्टन को लेे गयी अपने साथ : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के बाद कैप्टन की बरामदगी को लेकर डोंगरा आर्मी कैंप के अधिकारी कोतवाली थाना पहुंचे और कैप्टन को अपने साथ आर्मी कैंप लेकर गयी. जहां उनका मेडिकल जांच कराया गया है.
पूछताछ के बाद खुलेगा राज : एसआरपी ने कहा कि ट्रेन पर कैप्टन के बर्थ के आसपास के सभी बर्थवालों से भी पूछताछ की गयी है. लेकिन सभी ने किसी भी प्रकार की घटना से इनकार किया तो फिर उसका ट्रेन से किस प्रकार अपहरण हुआ. दूसरी बात यह कि वह जिस रूट की बात कह रहा है उस रूट होकर महानंदा एक्सप्रेस जाती ही नहीं है.
तो क्या कैप्टन का अपहरण कर उसे ट्रेन से उतारा गया था. एसआरपी ने कहा कि कैप्टन से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि गायब होने के पीछे आखिर घटना क्या थी. एसआरपी ने बताया कि आर्मी के जवान ने कैप्टन शिखरदीप का मेडिकल व फिटनेस टेस्ट कराया है. इसमें वे फिट बताये गये हैं. कुछ और भी जांच होनी है. इसके बाद कैप्टन को रेल पुलिस के सुपुर्द किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement