कटिहार : सरस्वती पूजा को लेकर जिले व शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सभी मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल व महिला पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है. शहर के सभी सेक्टर सहित कुछ मुख्य चौक चौराहों पर भी पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. एसपी ने जिले के सभी थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में लॉ एंड आर्डर बिगड़नी नहीं चाहिए.
अराजक तत्वों पर मनचलों पर भी पुलिस की पैनी नजर थी.कहां-कहां तैनात थे पुलिस पदाधिकारी व जवान : कटिहार की सुरक्षा व्यवस्था को ले 15 सैक्टर में पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. पूजा को देखते हुए सभी मुख्य चौक चोराहों पर पुरुष पुलिस बल व महिला पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है.