कटिहार : किसी से तुम प्यार करो तो फिर इजहार करो, कही न फिर देर हो जाये… वैलेंटाइन वीक के शुरुआती दिनों में इस गाने का व प्रपोज डे का काफी महत्व है. प्रपोज डे को मोहब्बत के इजहार का दिन माना जाता है. जिसका प्रेमी व प्रेमिका साल भर तक इंतजार करते रहते हैं.
प्यार-मोहब्बत के दौरान यू तो लोगों को कई कठिन समस्याओं व परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है, लेकिन प्रपोज डे प्री बोर्ड एग्जाम की तरह ही होता है. जिसमें पास हुए लोग सुनहरे भविष्य का सपना बुनते है तो फेल आशिक मजनू टाइप मिजाज में सड़कों पर मंडराते दिख जाते है. हालांकि इश्क में उन्ही लोगों का जलवा बरकरार देखा गया है, जिन्होंने बगैर भय के पहली बार मोहब्बत का इजहार किया हो.