कटिहार : जिला पदाधिकारी ललन जी अब प्रखंड स्तर पर जनता दरबार लगा कर जन शिकायत को सुनेंगे व मौके पर ही लोगों की शिकायतों का निष्पादन करने का प्रयास करेंगे. शुक्रवार को बिहार व पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित जिले के बलरामपुर प्रखंड से डीएम इसकी शुरुआत करेंगे.
गुरुवार को डीएम ने जिला स्तरीय सभी विभाग अधिकारियों को इस आशय का निदेश देते हुए शुक्रवार को 11 बजे दिन में बलरामपुर प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. डीएम अपने जारी आदेश में यह कहा है कि 11 बजे दिन में जनता दरबार शुरू होगा. जो भी मामले आयेंगे, मौके पर ही उसका निष्पादन करने की कोशिश होगी.