पूर्णिया से बच्चों को लेकर दिल्ली जा रहा था तस्कर
बच्चों के परिजनों के संपर्क में जुटे हैं जीआरपी
कटिहार : पूर्णिया जिले के जलालगढ़ से दिल्ली ले जा रहे एक मानव तस्कर को कटिहार जीआरपी ने पकड़कर चार बच्चे को रिहा कराया. इस बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे के परिजनों से संपर्क करने में जूट गये. इस बीच सभी बरामद बच्चे को एक संस्था के सुपूर्द कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार रेलवे स्टेशन पर बीती रात जीआरपी ने एक व्यक्ति के साथ चार बच्चों को देखा. जिसमें जीआरपी को कुछ संदेह हुआ और उसने बच्चों सहित उसके साथ एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की तो व्यक्ति ने बताया कि सभी बच्चे को दिल्ली मजदूरी कराने ले जा रहे हैं. जीआरपी थानाध्यक्ष धन्नंजय कुमार ने इस बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर सभी बरामद बच्चे को एक संस्था के सुपूर्द कर दिया. श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शौकत पिता रकीब निवासी डिमिया थाना जलालगढ़ का रहने वाला था. सभी बच्चे को उक्त आरोपी दिल्ली मजदूरी कराने ले जा रहा था.