कुरसेला : भटक कर आया जंगली हाथी को शनिवार को बल्थी महेशपुर गांव के समीप रामपरी युगेश्वर इंटर कॉलेज के पीछे मक्का खेत में वन विभाग के शूटर नवाब सथाप व अली खान ने गोली मार कर गिराया. इसके बाद हाथी के दांतों को काटा गया. पटना से आये रेस्क्यू टीम ने हाथी को वश में करने का भरसक प्रयास किया,
लेकिन हाथी वश में नहीं आया. मक्का का खेत और सैकड़ों की भीड़ के वजह से हाथी को वश में करना असंभव हो गया था. मौके पर डीएफओ बीर बहादुर सिंह, क्षेत्रीय वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता, कुरसेला थाना अध्यक्ष अनोज कुमार, सअनि बीके सिंह सहयोगी अन्य अधिकारियों पुलिस बलों के साथ थे.
क्या कहते हैं डीएफओ
डीएफओ बीबी सिंह द्वारा बताया गया कि पागल हाथी के रौंदने से कई लोगों की मौत हो चुकी थी. वह काबू नहीं आ रहा था, जिसके कारण उसे मारने का आदेश जारी किया गया.
दफनाने के लिए जेसीबी को मंगाना पड़ा
मृत हाथी को दफनाने के लिए प्रशासन को जेसीबी मंगाना पड़ा. दरअसल उसका वजन इतना था कि उसे इस तरह दफनाया ही नहीं जा सकता था. जेसीबी के माध्यम से दफनाने में भी काफी मशक्त करनी पड़ी. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित थे.