मनसाही : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मरंगी संकुल में महादलित, अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग की साक्षर महिलाओं के लिए अक्षर आंचल मेला का आयोजन संपन्न हुआ. इस अवसर पर केआरपी रानी राय, प्रखंड समन्वयक रवि कुमार रवि एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार दास ने संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया.
मेले में विभिन्न वर्गों की महिलाओं ने सूई धागा दौड़, गणित दौड़ आदि विधाओं अपने ज्ञान एवं सीख का प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद कई सम्मिलित अतिथियों समेत साक्षरता कर्मियों ने अपने उद्गार प्रकट किये. इस अवसर पर टोला सेवा व शिक्षा स्वयंसेवक मो इसराइल, मो मंसूर, वकील ऋषि, शेर मोहम्मद समेत विद्यालय शिक्षकों ने मेले के आयोजन में अपनी अहम भूमिका अदा की.