पेट्रोल पंप में लूट की योजना बनाते आठ अपराधी धरायेदो को पूर्णिया से किया गया गिरफ्तार फोटो नं. 40,41 कैप्सन-गिरफ्तारी अपराधियों के साथ एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी, पकड़ा गया इंडिका व बाइक प्रतिनिधि, कोढ़ाएनएच 31 पर अवस्थित डुमर पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे आठ कुख्यात अंतरजिला अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार कट्टा, सात जिंदा कारतूस, छह मोबाइल तथा चाभी के गुच्छे को बरामद किया गया है. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अंतरजिला के कुख्यात अपराध कर्मियों द्वारा पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे हैं. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक इंडिका कार, एक सुजुकी मोटरसाइकिल सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. शेष दो भागे अपराधियों को पूर्णिया पुलिस की सहायता से पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त अपराधी सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे पेट्रोल पंप को लूटने वाले थे. लेकिन इस बात की सूचना सुबह पुलिस को मिल चुकी थे. एसपी ने बताया कि बीते ग्यारह तारीख को अररिया पेट्रोल पंप को भी इन्हीं अपराधियों के द्वारा लूटा गया था. एसपी कटिहार ने बताते हुए कहा कि पूर्णिया बायसी के पुलिस निरीक्षक टीपी सिंह को 10 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा एवं जितने भी पुलिस कर्मी इस अभियान में शामिल थे. सभी को पुरस्कृत किया जायेगा. गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि अररिया पेट्रोल पंप एवं शराब दुकान व अन्य लूटकांड को अंजाम दिया है. अपराध कर्मियों ने बताया कि प्रत्यक्ष पेट्रोल पंप डुमर के मैनेजर 11 बजे भारतीय स्टेट बैंक गेड़ाबाड़ी शाखा में रुपया जमा करने वाले थे. जिसको लूटा जाना था. एसपी ने कहा कि यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है, जो एक बड़े घटना को होने से रोका गया.इन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार अपराधियों में मोरसील (24), धीरज कुमार (19), अमित कुमार (22), चंदन मेहता (25), मुबारक हुसैन (27), रवि कुमार (20), सुनीता सिंह (28), जलाल उर्फ इरफान (35) जिसमें कि एक अपराधी अररिया जिला एवं सभी पूर्णिया जिला के रहने वालों में से है. वहीं इस अवसर पर पूर्णिया, अररिया, कोढ़ा एवं कुरसेला के साथ पोठिया ओपी, बरारी थाना पुलिस के साथ-साथ कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लालबाबू यादव, कोढ़ा पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे.
पेट्रोल पंप में लूट की योजना बनाते आठ अपराधी धराये
पेट्रोल पंप में लूट की योजना बनाते आठ अपराधी धरायेदो को पूर्णिया से किया गया गिरफ्तार फोटो नं. 40,41 कैप्सन-गिरफ्तारी अपराधियों के साथ एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी, पकड़ा गया इंडिका व बाइक प्रतिनिधि, कोढ़ाएनएच 31 पर अवस्थित डुमर पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे आठ कुख्यात अंतरजिला अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement