विद्युत विभाग कार्यालय में सुविधाओं का अभाव प्रतिनिधि, कटिहारविद्युत विभाग कार्यालय विनोदपुर और विद्युत कार्यालय बरमसिया में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. जिसके कारण विद्युत उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. विद्युत कार्यालय विनोदपुर में विद्युत बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ता घंटों लाइन में खड़ा रहते हैं. शेड की व्यवस्था नहीं है. वहीं पानी पीने के लिए शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं है और सबसे अहम कि लाइन में लगे रहने के बाद यदि किसी उपभोक्ता को लघुशंका या फिर शौच लग जाय तो उनके पसीने छूटने लगते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी महिला उपभोक्ता को होता है. शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने से उपभोक्ताओं को इन परेशानियों से गुजरना पड़ा है. कुछ यही हाल बरमसिया स्थित सब स्टेशन का है. जेई का सिर्फ कार्यालय है. जिसके बाहर लाइन लगा कर उपभोक्ता विद्युत बिल जमा करते हैं. इस कार्यालय में चापानल व शौचालय की व्यवस्था नदारद है. नये विद्युत कार्यालय का निर्माण जारीविद्युत सब स्टेशन बरमसिया के प्रांगण में विद्युत कार्यालय का निर्माण चल रहा है. यह भवन बनने के बाद कार्यालय इसी में शिफ्ट होगा. एक वर्ष से इस कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन अब तक बन कर तैयार नहीं हुआ है. कहते हैं विद्युत उपभोक्ताविद्युत उपभोक्ता तारा देवी, शांति देवी, कलावती देवी, राजेश साह, सिंटू साह, संतोष चौधरी, दीना चौधरी इत्यादि लोगों ने बताया कि विद्युत कार्यालय में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था नदारद है. जिसके कारण हमलोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंताकार्यपालक अभियंता नवीन कुमार से जब इस संबंध में जानने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. हालांकि इससे पूर्व कार्यपालक अभियंता के पद पर हैं उमेश भक्त ने प्रभात खबर को बताया था कि नया कार्यालय भवन बनने के बाद उपभोक्ताओं की समस्या सुलझ जायेगी.
वद्यिुत विभाग कार्यालय में सुविधाओं का अभाव
विद्युत विभाग कार्यालय में सुविधाओं का अभाव प्रतिनिधि, कटिहारविद्युत विभाग कार्यालय विनोदपुर और विद्युत कार्यालय बरमसिया में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. जिसके कारण विद्युत उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. विद्युत कार्यालय विनोदपुर में विद्युत बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ता घंटों लाइन में खड़ा रहते हैं. शेड की व्यवस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement