पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ प्रतिनिधि, फलकाराष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ गोविंदपुर पंचायत के पोखर टोला के आंगनबाड़ी केंद्र में प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी ने बच्चों को पोलियो खुराक पिला कर किया. इस अवसर पर प्रमुख श्रीमती देवी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान बच्चों के जीवन के लिए अमृत है. यह दो बूंद जिंदगी के लिए अहम है. इसको हमलोग मिल कर सफल बनावें. मौके पर उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फलका के स्वास्थ्य प्रबंधक देव भूषण ने बताया कि यह अभियान 22 जनवरी तक चलेगा. इस पांच दिवसीय अभियान में जीरो से पांच वर्ष तक के कुल 38 हजार बच्चे को पल्स पोलियो का खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने में घर-घर जाने वाली 80 टीम बनायी गयी है. जबकि चौक-चौराहे के लिए 8 टीम तथा दो मोबाइल टीम कुल 90 टीम को लगाया गया है. इसके अलावा प्रखंड में दवाई वितरण के लिए 8 डिपो बनाया गया है तथा इस कार्य के लिए 28 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है. वहीं उन्होंने बताया कि यह अभियान चिकित्सा पदाधिकारी पीके सिंह के देखरेख में चल रहा है.
BREAKING NEWS
पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ प्रतिनिधि, फलकाराष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ गोविंदपुर पंचायत के पोखर टोला के आंगनबाड़ी केंद्र में प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी ने बच्चों को पोलियो खुराक पिला कर किया. इस अवसर पर प्रमुख श्रीमती देवी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान बच्चों के जीवन के लिए अमृत है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement