शहीद चौक पर लगा जाम, घंटों परेशान हुए लोग फोटो संख्या-1,2 कैप्सन-जाम में फंसकर परेशान होते लोग प्रतिनिधि, कटिहारशहर में जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति नहीं मिल रही है. सोमवार को सुबह से ही लोग जाम की समस्या से परेशान रहे. दोपहर करीब 12 बजे से दो बजे तक शहीद चौक भीषण जाम की चपेट में रहा. इस दौरान सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. शहीद चौक पर जाम लगने की वजह से पूरे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे थे. हालांकि काफी मशक्त के बाद जाम को हटाया जा सका. दरअसल शहर की सड़कें पहले से संकरी है ऊपर से सड़क के दोनों ओर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. ऑटो, रिक्शा, बाइक, चार पहिया वाहन भी सड़क किनारे ही लोग लगाते हैं. ऐसे ओवर टेक करने के फिराक में कई बार जाम लग जाता है. एक बार जाम लगने का मतलब है कि कम से कम दो घंटे तक लोग परेशान रहेंगे. इस दिशा में जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन दोनों को ठोस निदान निकालने होंगे तभी जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. शहीद चौक से जीआरपी चौक तक लगा था जाम शहीद चौक पर जाम लगने के साथ ही पूरे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जाम लगने के बाद शहीद चौक से ओवर ब्रिज होते हुए जीआरपी चौक तक जाम की स्थिति बनी हुई थी. जबकि शहीद चौक से सदर अस्पताल रोड, मंगलबाजार, एमजी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर रोड पूरी तरह से जाम की चपेट में आ गया था. वाहन टस से मस नहीं हो रहा था. यही स्थिति घंटों बनी रही. पुलिस ने जाम हटाने के लिए कड़ी मशक्त की इसके बाद जाम समाप्त हो सका. बड़े वाहनों की वजह से लगता है जामसोमवार को लगे जाम की मुख्य वजह बड़ी बस, स्कूली बस के एक साथ कई वाहन के घुस आने से उत्पन्न हुई थी. दरअसल शहर के बीचों-बीच बस स्टेंड होने की वजह से बड़ी बस सहित यात्री वाहन शहीद चौक होकर ही बस स्टेंड में प्रवेश करता है. बस स्टेंड में जगह कम पड़ जाने की वजह से र्क यात्री वाहन सड़क पर ही खड़े रह जाते हैं. ऐसे में जाम लग जाता है. एक बार जाम लगने का मतलब है कि घंटों तक जाम में लोग फंसकर परेशान होते हैं. इसके साथ ही स्कूली बसों का रूट चार्ट नहीं होने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. अतिक्रमण की वजह से भी लगता है जाम सोमवार को शहीद चौक पर लगे भीषण जाम की मुख्य वजह अतिक्रमण भी है. सड़क किनारे दुकान लगाने, ऑटो, रिक्शा खड़ी करने, बस स्टेंड से वाहनों को खुलने के दौरान संयम नहीं बरतने जैसे जाम लगने के प्रमुख कारण है. शहर से यदि अतिक्रमण को हटाया जायेगा तो निश्चित रूप से जाम की होती विकराल समस्या पर अंकुश लग सकेगा. इसके साथ ही सड़क किनारे लगने वाले वाहनों के लिए भी पार्किंग स्थल बनाने होंगे तभी जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल सकता है.
शहीद चौक पर लगा जाम, घंटों परेशान हुए लोग
शहीद चौक पर लगा जाम, घंटों परेशान हुए लोग फोटो संख्या-1,2 कैप्सन-जाम में फंसकर परेशान होते लोग प्रतिनिधि, कटिहारशहर में जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति नहीं मिल रही है. सोमवार को सुबह से ही लोग जाम की समस्या से परेशान रहे. दोपहर करीब 12 बजे से दो बजे तक शहीद चौक भीषण जाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement