11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस छावनी में तब्दील रहा शहर

कमलेश तिवारी के बयान के विरोध में मालदा व पूर्णिया जिले में हुई हिंसात्मक घटना को देखते हुए कटिहार प्रशासन पूर्व से ही अलर्ट थी कटिहार : कमलेश तिवारी के विवादित बयान को लेकर शनिवार को उम्मते मोहम्मदिया फ्रंट के बैनर तले डीएस कॉलेज से एक जुलूस निकाला गया. जुलूस को लेकर जिला प्रशासन की […]

कमलेश तिवारी के बयान के विरोध में मालदा व पूर्णिया जिले में हुई हिंसात्मक घटना को देखते हुए कटिहार प्रशासन पूर्व से ही अलर्ट थी

कटिहार : कमलेश तिवारी के विवादित बयान को लेकर शनिवार को उम्मते मोहम्मदिया फ्रंट के बैनर तले डीएस कॉलेज से एक जुलूस निकाला गया. जुलूस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सभी मुख्य चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. बाद में 20 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम लिखे पत्र को डीएम को सौंपा और कार्रवाई की मांग की.
उपद्रव की आशंका को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : कमलेश तिवारी के बयान के विरोध में मालदा व पूर्णिया जिले में हुई हिंसात्मक घटना को देखते हुए कटिहार प्रशासन पूर्व से ही अलर्ट थी. खुफिया विभाग व पटना मुख्यालय के निर्देश पर डीएम व एसपी लगातार उपद्रव की आशंका को लेकर शहरी क्षेत्रों को पुलिस छावनी में तब्दील कर रखे थे. आंसू गैस के गोले, लाठी पार्टी, पानी के फव्वारे के लिए अग्निशमन विभाग सहित अन्य हथियार से लेश होकर सुरक्षा कर्मी शहर की सुरक्षा में मुश्तैद थे.
समाहरणालय परिसर की कि गयी थी नाकेबंदी :
पूर्व से निर्धारित समय व तिथि के अनुसार जिला प्रशासन ने एक रणनिति के तहत तैयारी की थी. जिसमें शहरी क्षेत्र सहित समाहरणालय में भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. समाहरणालय परिसर के सभी द्वार पर सश्स्त्र बल के जवान तैनात थे. समाहरणालय पूर्ण रूपेण नाकेबंद दिख रही थी.
सिर्फ वहां पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल ही दिख रहे थे. विधि व्यवस्था बनाने के लिए बारसोई पुलिस सहित जिले के अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को कटिहार शहरी क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया गया था. ताकि किसी प्रकार के उपद्रव होने पर पुलिस उनसे निबट पाये. वहीं जुलूस पूर्ण रूपेण शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें