30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां-तहां लगा देते हैं ऑटो, लोग परेशान

जहां-तहां लगा देते हैं आॅटो, लोग परेशान फोटो संख्या-2,3,4,5 कैप्सन-अवैध ढंग से सड़क किनारे लगी ऑटो. प्रतिनिधि, कटिहार शहर के सभी चौक-चौराहों पर अवैध ढंग से ऑटो को खड़ा कर यात्रियों को बैठाया व उतारा जा रहा है. इससे हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. वाहन चालकों व आमलोगों को घोर परेशानियों का […]

जहां-तहां लगा देते हैं आॅटो, लोग परेशान फोटो संख्या-2,3,4,5 कैप्सन-अवैध ढंग से सड़क किनारे लगी ऑटो. प्रतिनिधि, कटिहार शहर के सभी चौक-चौराहों पर अवैध ढंग से ऑटो को खड़ा कर यात्रियों को बैठाया व उतारा जा रहा है. इससे हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. वाहन चालकों व आमलोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दिशा में पुलिस, प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इससे शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से धराशायी होकर रह गया है. प्रभात खबर ने शहर में अवैध ढंग से चौक-चौराहों पर ऑटो खड़ा करने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का पड़ताल किया है. पड़ताल में यह जानने का प्रयास किया गया है कि आखिर अवैध ढंग से ऑटो स्टैंड शहर में कैसे बन गया है. इससे लोगों को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि जितने भी अवैध ऑटो स्टैंड चौक-चौराहे पर बने हैं. सभी जगहों पर ट्रैफिक पुलिस ऑटो वालों से अवैध वसूली कर रहे हैं. कुछ रुपये के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को बदतर बना रखा है. चारों ओर जाम से लोग परेशान हो रहे हैं. केश स्टडी-एक —————शहीद चौक पर अवैध ढंग से ऑटो खड़ी कर यात्रियों को बैठाया व उतारा जाता है. घंटों तक सड़क किनारे ऑटो को खड़ा रखा जाता है. इससे यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि ट्रैफिक पुलिस ऑटो वालों से वसूली कर सड़क के दोनों ओर ऑटो को खड़ी करने का इजाजत देते हैं. जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि दर्जनों ऑटो शुक्रवार को खड़ी थी. ट्रैफिक पुलिस तमाशा देख रही थी और लोग जाम में फंसकर परेशान हो रहे थे. जबकि यहां पूरे शहर से सबसे अधिक ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. लेकिन इनके कार्यशैली से लोगों को सुविधा कम परेशानी अधिक उठानी पड़ रही है. केश स्टडी-दो—————नगर निगम के गेट के निकट बस स्टेंड से खुलने वाली ऑटो व दूसरे यात्री वाहन से ट्रैफिक पुलिस के जवान खुल कर वसूली का खेल खेलते हैं. इन ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली को देखने का बाद ऐसा महसूस हुआ मानो उन्हें यहां ऑटो व यात्री वाहनों से वसूली के लिए ही रखा गया हो. ओवर लोडेड ऑटो, सवारी वाहन को तय रूट के बजाय सदर अस्पताल, कालीबाड़ी होकर जाने देने के नाम पर जमकर वसूली का खेल रोज हो रहा है. यहां से किसी भी यात्री लदे वाहन को शहीद चौक से होकर मिरचाईबाड़ी को जाना है. लेकिन वसूली के खेल में नियमों को दरकिनार कर दिया जाता है. यही वजह है कि यहां पर सबसे अधिक जाम लगता है. ट्रैफिक पुलिस को यहां जाम हटाने से कोई मतलब नहीं है. जीआरपी चौक पर अवैध ढंग से बना दिया गया स्टैंड जायजा लेने के क्रम में जीआरपी चौक पर पाया गया कि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ वसूली के लिए अवैध ढंग से बस व ऑटो स्टेंड बनाकर रख दिया है. शही चौक के बस स्टैंड से बड़ी बस खूलने के बाद यहां आकर रूक जाती है. यही स्थिति बस स्टेंड जाने वाली बस व ऑटो के साथ होता है. सड़क संकरी होने के कारण यहां हमेशा दोनों ओर यात्री वाहनों के खड़ी करने से हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. यहां भी ट्रैफिक पुलिस के कार्यशैली से साफ पता चला कि इन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन कराने, जाम नहीं लगे आदि की बजाय वसूली में मस्त रहते हैं. बाटा चौक पर बना दिया गया ऑटो स्टैंड शहर के बाटा चौक पर अवैध ढंग से ऑटो स्टेंड बना दिया गया है. यहां से डंडखोरा, सोनैली आदि स्थानों के लिए ऑटो का परिचालन फिलवक्त हो रहा है. जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि ट्रैफिक पुलिस ऑटो को यहां खड़ी करवाती है. इसके नाम पर प्रतिदिन हजारों रुपये की उगाही की जाती है. इस उगाही से पहले से अतिक्रमण से सकरी सड़क और ज्या सकरी होकर रह जाती है. परिणाम स्वरूप बार-बार जाम से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. यहां भी अवैध ढंग से लगता है ऑटो शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित पुस्तकालय के निकट, बजरंगबली मंदिर चौक, अांबेडकर चौक, कारगिल चौक सहित कई अन्य स्थानों पर अवैध ढंग से सड़क किनारे ऑटो को खुलेआम खड़ा किया जाता है. इससे परेशानी यह हो रही है कि हमेशा सड़क ऑटो से पट जाता है और जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें