मनिहारी अंचल के किसानों ने विधायक व एसडीओ से लगायी गुहार फोटो नं. 36 कैप्सन – विधायक से मिलते किसानप्रतिनिधि, मनिहारी मनिहारी अंचल के बैजनाथपुर के किसानों ने मनिहारी विधायक व एसडीओ से गुहार लगायी है. किसान मो मुस्ताक, अदालत अली, रामसूचित सिंह, बाबूल हक, मतीन, लोकमान, निरंजन साह आदि ने बताया कि साहेबगंज मुफस्सिल थानाध्यक्ष व सीओ फसल काटने पर हस्तक्षेप करते हैं. उनलोगों ने बताया कि हम रैयत बैजनाथपुर खाता 739, खेसरा 2383, 2384, 2349 आदि के हैं. उक्त जमीन पर हमलोग कलाई, गेहूं, मकई, सरसों, मसूर फसल लगाया है. उस जमीन का लगान रसीद हमलोग बिहार सरकार को दे रहे हैं. 1954 में जमीन का सर्वे हुआ था. अभी वर्तमान में कुछ रैयत झारखंड का मखमलपुर मौजा बता कर विवाद उत्पन्न किया है. जबकि डीसी और एसपी साहेबगंज, कटिहार डीएम, एसपी को भी सूचना दी गयी थी. पुलिस अधीक्षक कटिहार ने 30 दिसंबर से बैजनाथपुर में पुलिस कैंप स्थापित किये हैं. साहेबगंज मुफस्सिल थाना प्रभारी 5 दिसंबर को मखमलपुर मौजा के रैयत के साथ पहुंच कर उलटा-सीधा व्यवहार किया. थाना प्रभारी ने कहा कि 2383 और 2384 पर पुलिस कैंप क्यों मंगवाये हो. साहेबगंज मुफस्सिल पुलिस हम सभी को डरा धमका कर जमीन छोड़ने को कहती है. सभी घटना का मूल कारण बिहार व झारखंड का सीमांकन नहीं होना बताया जा रहा है. जबकि झारखंड राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 2010 में सीमांकन को लेकर स्पष्ट लिखा है कि अन्य सर्वेक्षित ग्रामों व कसबों को सीमांकन से दूर रखा जाय. किसानों ने साहेबगंज डीसी से वार्तालाप कर बिहार के रैयतों द्वारा लगाये गये फसल को सुरक्षित कटाने की मांग की है. मुफस्सिल साहेबगंज थाना अध्यक्ष के हस्तक्षेप को भी रोकने की मांग की है. बैजनाथपुर मौजे पर अस्थायी पुलिस कैंप खोलने की मांग की है. कहते हैं विधायकविधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा के आगामी सत्र में बिहार-झारखंड के सीमांकन का मुद्दा उठाया जायेगा.
BREAKING NEWS
मनिहारी अंचल के किसानों ने विधायक व एसडीओ से लगायी गुहार
मनिहारी अंचल के किसानों ने विधायक व एसडीओ से लगायी गुहार फोटो नं. 36 कैप्सन – विधायक से मिलते किसानप्रतिनिधि, मनिहारी मनिहारी अंचल के बैजनाथपुर के किसानों ने मनिहारी विधायक व एसडीओ से गुहार लगायी है. किसान मो मुस्ताक, अदालत अली, रामसूचित सिंह, बाबूल हक, मतीन, लोकमान, निरंजन साह आदि ने बताया कि साहेबगंज मुफस्सिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement