11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म का आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर, एसपी से लगायी न्याय की गुहार

दुष्कर्म का आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर, एसपी से लगायी न्याय की गुहार प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर थाना कांड संख्या में 215/15, 120 बी 31 भादवि पोसको एक्ट में नामजद आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई में पुलिस की स्थिरता कई सवाल खड़ी करती है. आजमनगर के निमौल की रहने वाली महज 13 वर्षीय नाबालिग ने एसपी डॉ सिद्धार्थ […]

दुष्कर्म का आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर, एसपी से लगायी न्याय की गुहार प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर थाना कांड संख्या में 215/15, 120 बी 31 भादवि पोसको एक्ट में नामजद आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई में पुलिस की स्थिरता कई सवाल खड़ी करती है. आजमनगर के निमौल की रहने वाली महज 13 वर्षीय नाबालिग ने एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन को दर्ज कांड में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तारी को लेकर आवेदन दिया. अपने आवेदन में पीडि़ता ने दर्शाया है कि वह निर्धन व काफी गरीब परिवार से हैं. उसका तथा उसके परिवार का भरण पोषण मुश्किल से हो पाता है, जिस कारण उसके पिता ने उसे गांव के ही रहिदा खातून पति स्व नरीउद्दीन के यहां रखवा दिया था. पुत्र ने किया जबरन दुष्कर्मरहिदा के पुत्र सोहेल ने उसे घर में काम करते देख एक दिन उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर लिया. जब इस बात का पता रहिदा को हुई तो उसने नाबालिग को कहा कि इस बात का जिक्र तुम किसी से नहीं करना. तुम्हारी शादी उससे करा दिया जायेगा. लेकिन बाद में रहिदा व उसका पुत्र शादी करने से इंकार कर दिया. पंचायत बैठी लेकिन गरीब का कौन सुनताइस बीच गांव मे पंचायत भी बैठी, लेकिन गरीब की बात कौन सुनता है. अंतत: पीडि़त पक्ष ने कानून का सहारा लिया, लेकिन उसे कहां पता था कि न्याय भी बिना पैसे का नहीं मिलता है. थाना, पुलिस कोर्ट कचहरी ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां रुपये का बोल बाला नहीं है. जिसे एक जून की रोटी कमाने में कठिनाई होती है वह कहां से केश मुकदमा लड़ेगा. इस मामले में भी वही दिखा घटना को हुए कई माह बीत गये लेकिन अब तक मामले में नामजद अभियुक्त को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. कहते हैं एसपी————-इस संदर्भ में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने पीड़िता के आवेदन पर मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें