13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत स्तर पर कांग्रेस चलायेगी जागरूकता अभियान

पंचायत स्तर पर कांग्रेस चलायेगी जागरूकता अभियान प्रतिनिधि, कटिहारराजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से जमीनी स्तर पर लोगों में जागरूकता पैदा करने को लेकर कार्यक्रम चला जा रहा है. इसके तहत पंचायती राज संगठन किस प्रकार राष्ट्र निर्माण में हिस्सा ले, इसके लिए अभियान चला कर लोगों को नेतृत्व देने एवं राजनीति में […]

पंचायत स्तर पर कांग्रेस चलायेगी जागरूकता अभियान प्रतिनिधि, कटिहारराजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से जमीनी स्तर पर लोगों में जागरूकता पैदा करने को लेकर कार्यक्रम चला जा रहा है. इसके तहत पंचायती राज संगठन किस प्रकार राष्ट्र निर्माण में हिस्सा ले, इसके लिए अभियान चला कर लोगों को नेतृत्व देने एवं राजनीति में प्रवेश कराने का कार्य के लिए कोशिश करना आदि कार्य शामिल है. इस अभियान के गठन संचालन के लिए विगत दिनों 7 जनवरी को पटना स्थित सदाकत आश्रम में उक्त कार्य के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर टीम बनायी गयी है. जहां कटिहार जिला के लिए नामित तीन समन्वयक क्रमश: तौकिर आलम, शशि प्रकाश सिंह एवं मास्टर कोच सह अधिवक्ता मो हसन को जिम्मेदारी दी गयी है. उपरोक्त मामले में लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष तौकिर आलम ने कहा है कि गांव के स्तर पर खास कर युवाओं, महिलाओं और उपेक्षित तबकों के बीच अभियान चला कर एक नई पीढ़ी को नेतृत्व के लिए तैयार करना और उसकी नेतृत्व शाली क्षमता की पहचान किया जायेगा. वैसे चयनित लोगों के बीच कांग्रेस विचारधारा को अपनाने, विकेंद्रीकरण के विचार दर्शन से लैस करने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए प्रमंडल स्तर पर 20 से 24 जनवरी तक अभिान को संचालित किया जाना और 24 से 29 फरवरी तक संभावित प्रत्याशियों को प्रोत्साहन सम्मेलन के उपरांत संगठन तथा उसके बाद पंचायती राज के आसन्न निर्वाचन के दौरान तकनीकी प्रशिक्षण देने के बाद ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें