17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉन प्रैक्टिसींग अधिवक्ता संघ के कार्यकलापों से अलग रहें : सचिव

नॉन प्रैक्टिसींग अधिवक्ता संघ के कार्यकलापों से अलग रहें : सचिव प्रतिनिधि, कटिहारजिला अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कुमार झा ने बुधवार को कहा कि संघ में नामांकित नॉन प्रैक्टिसींग अधिवक्ता एवं अन्य कार्यों में संलग्न लोग स्वयं को स्वत: संघ से अलग कर लें, ऐसे लोगों को अधिवक्ता कहलाने का कोई अधिकार नहीं है. […]

नॉन प्रैक्टिसींग अधिवक्ता संघ के कार्यकलापों से अलग रहें : सचिव प्रतिनिधि, कटिहारजिला अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कुमार झा ने बुधवार को कहा कि संघ में नामांकित नॉन प्रैक्टिसींग अधिवक्ता एवं अन्य कार्यों में संलग्न लोग स्वयं को स्वत: संघ से अलग कर लें, ऐसे लोगों को अधिवक्ता कहलाने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि सर्टिफिकेट एंड प्लेस ऑफ प्रैक्टिस (वेरीफिकेशन) रूल्स 2015 के आलोक में सिर्फ नियमित अधिवक्ताओं का ही नाम स्टेट बार काउंसिल को भेजा जायेगा. इसमें किसी भी सूरत में अनियमित एवं फर्जी अधिवक्ताओं के नाम नहीं भेजा जायेगा. श्री झा ने कहा कि नॉन प्रैक्टिसींग लोग नियमित अधिवक्ताओं को समाज में नीचा दिखाने का कार्य कर रहे हैं. जिससे अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है. उन्होंने नियमित अधिवक्ताओं से भी आग्रह किया है कि वे किसी भी सूरत में नॉन प्रैक्टिसींग अधिवक्ताओं की मदद या उनके पक्ष में खड़े न हों. ऐसे नॉन प्रैक्टिसींग लोगों को सख्त हिदायत भी दी गयी है कि वे यदि किसी भी रूप में आवेदन जमा कर देते हैं तो वे निश्चित हो लें कि उनका नाम स्थानीय स्तर पर ही सूची से बाहर कर दिया जायेगा. बातचीत के क्रम में श्री झा ने कहा कि नॉन प्रैक्टिसींग लोग अपने निजी वाहनों पर अधिवक्ता या एडवोकेट या एडवोकेट लगा स्टीकर न लगावें, अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई संघ के ओर से की जायेगी. इस मौके पर संघ के कई पदाधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें