अतिक्रमित पर सड़क पर रेंगते हैं वाहनफोटो नं. 1 कैप्सन-न्यू मार्केट में सड़क पर अतिक्रमण की स्थिति प्रतिनिधि, कटिहारयदि राजेंद्र प्रसाद पथ की चौड़ाई दोनों ओर 10 से 15 फीट बढ़ा दी जाय तो न्यू मार्केट से होकर गुजरने वाले पैदल यात्री से लेकर चार पहिया वानों पर चलने वाले लोगों को रोजाना की होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकती है. दरअसल, इस सड़क पर फुटपाथी दुकानदारों के द्वारा इस कदर सुबह से लेकर देर शाम तक अतिक्रमित कर लिया जाता है कि लोगों का चलना दूभर हो गया है. कई दुकानदारों ने इस सड़क पर तथा उसके आसपास अपनी दुकानों को स्थायी रूप दे दिया है. जिसे वे महीनों दर महीनों नहीं हटाते हैं. सबसे अधिक चौड़ाई वाला है यह सड़कनगर निगम क्षेत्र के सबसे अधिक चौड़ी माने जाने वाली डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ को इस कदर फुटपाथी दुकानदारों ने अतिक्रमित कर लिया है कि सही मायने में इसे सड़क की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है. दूर से देखे जाने पर यह सड़क मानो एक बड़ा सब्जी बाजार का रूप धारण कर लिया है. जिस पर पैदल यात्री से लेकर वाहन रेंगते हुए नजर आते हैं. न्यू मार्केट का अतिक्रमण बना शहर का नासूर यूं तो अतिक्रमण आम शहरों की एक समस्या है. लेकिन प्रशासनिक तौर पर अतिक्रमण को समय-समय पर हटाया भी जाता रहा है. लेकिन न्यू मार्केट का अतिक्रमण एक ऐसा अतिक्रमण है, जिसे साल दर साल नहीं हटाया जाता है. यदि इस अतिक्रमण को कड़ाई से पालन किया जाय तो संभवत: लोगों को उसके सड़क पर चलने का सही अधिकार भी प्राप्त हो सकता है. न्यू मार्केट होकर गुजरना सभी की है बेबसीआम राहगीर से लेकर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के यात्री इस सड़क से होकर गुजरते हैं. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ने इस सड़क से होकर दिन के समय दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए एक तरफा रास्ता बनाया है. फलस्वरूप इस सड़क होकर गुजरना उनकी विवशता है. प्रशासनिक पदाधिकारियों के वाहनों को तो दूर से नीली बत्ती देख फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकानों को आगे पीछे कर लेते हैं. लेकिन निजी वाहनों के मामले में वे वाहन मालिकों एवं उसके ड्राइवरों को खरी-खोटी सुनाते रहते हैं. लेकिन लोगों की विवशता यह है कि वे फुटपाथी दुकानदार से झड़प होने के बावजूद उसी होकर गुजरते हैं. फुटपाथी दुकानदारों ने दिया अतिक्रमण को स्थायी रूपन्यू मार्केट के फुटपाथी दुकानदारों से लेकर रिक्शा चालक एवं ठेला चालक तथा छोटे कॉमर्शियल वाहन भी सड़कों के दोनों ओर देर शाम तक लगाये रखने के कारण उसे स्थायी अतिक्रमण ही माना जा सकता है. स्थिति यह है कि सड़क के बगल में बड़ी बसें के डिजाइन को परिवर्तित कर फास्ट फूड के दुकान तक को भी स्थायी रूप दे दिया गया है. इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इसमें बिना नगर निगम क्षेत्र के किसी पदाधिकारी या निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की संलिप्तता शामिल नहीं है. ऐसे कई फुटपाथी दुकानदार हैं जो नगर निगम क्षेत्र के निगम पार्षदों के आशीर्वाद से जमे हुए हैं. राहगीरों की हित में होगी सड़क की चौड़ाई बढ़नायूं तो डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ की चौड़ाई 70 से लेकर 80 फीट के करीब है. लेकिन यह सड़क की कुल चौड़ाई वर्तमान में लगभग पच्चीस फीट है. यदि इसे डिवाइडर के तौर पर देखा जाय तो सड़क की चौड़ाई दोनों ओर 12 से 13 फीट है. जिस पर अतिक्रमणकारियों ने सड़क के दोनों ओर लगभग पंद्रह फीट सड़क को स्थायी रूप से अतिक्रमण का रूप दे दिया है. राहगीर दोनों ओर की शेष बची पांच से सात फीट सड़क पर किसी तरह चल पाते हैं. उसे इस क्रम में सब्जी खरीद रहे एवं पैदल चल रहे लोगों पर भी ध्यान रखना होता है. यदि भूल वश किसी चालक से चूक हो जाने पर धक्का लगने की स्थिति में उसकी शामत आ जाती है.
BREAKING NEWS
अतक्रिमित पर सड़क पर रेंगते हैं वाहन
अतिक्रमित पर सड़क पर रेंगते हैं वाहनफोटो नं. 1 कैप्सन-न्यू मार्केट में सड़क पर अतिक्रमण की स्थिति प्रतिनिधि, कटिहारयदि राजेंद्र प्रसाद पथ की चौड़ाई दोनों ओर 10 से 15 फीट बढ़ा दी जाय तो न्यू मार्केट से होकर गुजरने वाले पैदल यात्री से लेकर चार पहिया वानों पर चलने वाले लोगों को रोजाना की होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement