कटिहार : कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलाशी मतवा टोला निवासी सोलह वर्षीय युवती ने पारिवारिक विवाद में आकर सोमवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाबत परिजनों के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बगठु मुंडा की सोलह वर्षीय पुत्री ममता कुमारी सोमवार की सुबह उठी और अपने परिजनों को घर से कह कर निकली कि वह पशु के लिए चारा लाने जा रही थी.
दोपहर करीब 1.30 बजे ग्रामीण एक महिला भागत-भागते आयी ओर कहा कि तुम्हारी बेटी ममता ने कुछ खा लिया है. सूचना मिलते ही मां घटना स्थल की ओर दौड़ी और बेटी को गंभीर अवस्था और उसके मुंह से झाग निकलते देख उसे पिता बंगठू मुंडा व स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया जहां इलाज के क्रम में युवती ने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर पिता बंगठू के बयान पर यूडी केश को लेकर बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.