पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप फोटो नं. 35 कैप्सन-रोते बिलखते परिजन प्रतिनिधि, कोढ़ाघरेलू विवाद में ममेरा भाई के परिवार वालों ने दो सगे भाई की जान ले ली. मौत के बाद कोढ़ा-कटिहार राष्ट्रीय राजमार्ग को पीड़ित परिवार ने पुलिस के विरोध में मृत के शव को लेकर एनएच-81 को एक घंटे जाम कर जमकर हंगामा किया. मालूम हो कि रौतारा थाना क्षेत्र के विनोदपुर गांव में 28 दिसंबर को अनिल यादव के परिवार वालों के साथ दयानंद यादव के परिवार वालों में बच्चे-बच्चे को लेकर विवाद हुआ था. दो आपस में ममेरा-फुफेरा भाई बताया जा रहा है. आरोप है कि अनिल यादव पत्नी सोनी देवी व पुत्र मुकेश यादव ने दयानंद यादव एवं पुत्र पुतुल यादव (26) संजय यादव (20) को बेरहमी से लाठी डंडा से पिटना आरंभ कर दिया. घटना के दौरान दयानंद यादव के दो पुत्र पुतुल एवं संजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. 30 दिसंबर को 20 वर्षीय संजय यादव की मौत पटना मेडिकल कॉलेज में हो गयी. वहीं जिंदगी और मौत से जूझ रहे 26 वर्षीय पुतुल यादव की मौत भी सात जनवरी को पटना में ही हो गयी. परिवार के लोगों ने घटना की सूचना रौतारा थानाध्यक्ष को लिखित देकर परिवार के लोगों का इलाज कराने लगा और मौत की सूचना भी रौतारा थानाध्यक्ष को दिया गया. लेकिन इस ओर रौतारा थाना पुलिस द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं किया गया. वहीं शनिवार को 26 वर्षीय पुतुल के शव जब पटना से विनोदपुर लाया गया और आरोपी परिवार को देख परिवार के लोग आक्रोशित हो गये. जहां पोस्टमार्टम कराने ले जा रहे शव को कोढ़ा-कटिहार राष्ट्रीय राजमार्ग-81 पर रख कर एक घंटे तक रौतारा थाना पुलिस के रवैये के खिलाफ आक्रोशित हो गये. घटना के विरोध में एक बजे से दो बजे तक सड़क मार्ग को पूर्णत: जाम कर दिया था. सूचना पाकर कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लालबाबू यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार, अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, रौतारा थानाध्यक्ष मो जुल्फकार के साथ स्थानीय विनोदपुर पंचायत के मुखिया कपिलदेव दास के साथ अन्य लोग मौके पर पहुंच कर पीडि़त परिवार के लोगों को विश्वास दिलाया गया कि चौबीस घंटे में सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा तथा कार्रवाई की जायेगी. तब जाकर पीडि़त परिवार के लोगों ने जाम हटाया आौर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया.
पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप
पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप फोटो नं. 35 कैप्सन-रोते बिलखते परिजन प्रतिनिधि, कोढ़ाघरेलू विवाद में ममेरा भाई के परिवार वालों ने दो सगे भाई की जान ले ली. मौत के बाद कोढ़ा-कटिहार राष्ट्रीय राजमार्ग को पीड़ित परिवार ने पुलिस के विरोध में मृत के शव को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement