13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवान खुद असुरक्षित, दूसरे का कैसे करेंगे सुरक्षा

जवान खुद असुरक्षित, दूसरे का कैसे करेंगे सुरक्षा फोटो नं. 33 कैप्सन-पुलिस कैंप की जर्जर स्थिति प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के सर्वाराम दियारा में पुलिस कैंप की स्थिति जर्जर अवस्था में है. किसानों की रक्षा करने वाले सुरक्षा कर्मी को न तो रहने की माकूल व्यवस्था है और न ही रोशनी की कोई व्यवस्था. ऐसे में सुरक्षा […]

जवान खुद असुरक्षित, दूसरे का कैसे करेंगे सुरक्षा फोटो नं. 33 कैप्सन-पुलिस कैंप की जर्जर स्थिति प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के सर्वाराम दियारा में पुलिस कैंप की स्थिति जर्जर अवस्था में है. किसानों की रक्षा करने वाले सुरक्षा कर्मी को न तो रहने की माकूल व्यवस्था है और न ही रोशनी की कोई व्यवस्था. ऐसे में सुरक्षा कर्मी हथियारों के साथ दियारा में रह कर किसानों व फसलों की सुरक्षा का दम्भ भरते हैं. फसल कटने के समय अपराधी की सरगर्मी तेज हो जाती है. सर्वाराम दियारा में किसानों की हजारों एकड़ जमीन में फसल लगी हुई है. किसान रोज सुबह गंगा पार कर दियारा जाते हैं. खेतों में काम कर वापस संध्या में अपने घर चले आते हैं. ऐसे में सारी रात पुलिस कैंप में तैनात जवानों के लिए रहने की व्यवस्था जर्जर है. कैंप में लगा सोलर लाइट की बैटरी नहीं रहने के कारण लाइट नहीं जलती है. सैफ के जवान नंद प्रकाश चौधरी, योगेश सिंह, गुलजारी प्रसाद, अयोध्या सिंह, सुरेंद्र यादव, अजय कुमार सिंह बताते हैं कि यदि बारिश हो जाय तो सारा एसबेस्टर टूटा रहने के कारण पानी का रिसाव होता है. ठंड में भी परेशानी होती है. लालटेन जलाने को किरासन की कोई व्यवस्था नहीं है. हवा का झोंका आने पर कैंप का छप्पर कब गिर जायेगा, इसका कोई ठिकाना नहीं है. सैफ के जवानों ने थानाध्यक्ष नरेश कुमार को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और दिखाया. सुरक्षा देने वाले कर्मी ही असुरक्षित महसूस करने लगे तो किसानों की सुरक्षा कौन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें