रेलवे में हरे भरे वृक्षों की हो रही कटाई फोटो नं. 11 हरे भरे वृक्षों की कटाई करता मजदूर.प्रतिनिधि, कटिहार रेलवे के मंडल प्रशिक्षण केंद्र इंजीनियरिंग परिसर में हरे-भरे वृक्ष की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है. जबकि पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए विश्व चिंचित हैं. वहीं दूसरी ओर रेल क्षेत्र से ऐसे हरे-भरे वृक्षों की कटाई बे-रोक-टोक कटाई जारी है. ऐसे लोगों को पर्यावरण सुरक्षित रखने के निमित्त बने नियम कानून का भय भी नही है. विगत दिनों रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण के नाम पर रेलवे ट्रैक कटिहार-लाभा रेलखंड पर बड़े पैमाने पर वृक्ष कटाई की गयी और इसमें लकड़ी माफिया मालो-माल हुए. लेकिन न तो रेलवे प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई हुई और न ही वन विभाग की ओर से इस ओर ध्यान दिया गया. अर्थात दोनों विभाग नंगी आंख से वृक्ष कटाई को नजर अंदाज कर दिया. जीआरपी चौक से सटे उक्त प्रशिक्षण केंद्र परिसर में जब वृक्षों की निर्ममता पूर्व कटाई की जा रही थी. उक्त वक्त जानकारी लेने पर स्थल कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि इस वृक्ष के कारण यह प्रशिक्षण केंद्र दिखाई नहीं पड़ता था. इसलिए इन वृक्षों को काट कर हटाया जा रहा है. कहते हैं आइओ डब्लूइस मामले में आइओ डब्लू बी प्रसाद कहते हैं कि इस वृक्ष के कारण भवन दिखाई नहीं पड़ता था. इसलिए उन वृक्षों को छांटने का आदेश दिया गया है.
रेलवे में हरे भरे वृक्षों की हो रही कटाई
रेलवे में हरे भरे वृक्षों की हो रही कटाई फोटो नं. 11 हरे भरे वृक्षों की कटाई करता मजदूर.प्रतिनिधि, कटिहार रेलवे के मंडल प्रशिक्षण केंद्र इंजीनियरिंग परिसर में हरे-भरे वृक्ष की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है. जबकि पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए विश्व चिंचित हैं. वहीं दूसरी ओर रेल क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement