प्रखंड प्रमुख ने लगाया आरटीपीएस कार्यालय में ताला आये दिन दो-तीन घंटे विलंब से आवेदन लेने की शिकायत पर आक्रोशित हुए प्रमुख फोटो नं. 36 कैप्सन – आरटीपीएस कार्यालय में ताला लगाते प्रखंड प्रमुख. प्रतिनिधि, बारसोई प्रखंड एवं अंचल कार्यालय परिसर स्थित लोक सेवा का अधिकार के कार्यालय में बुधवार को बारह बजे दिन तक आवेदन नहीं लेने के आवेदकों की शिकायत पर आक्रोशित प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी ने उक्त कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. ज्ञात हो कि सुबह से ही कार्यालय की खिड़कियों पर आवेदन जमा करने के लिए आवेदकों की लंबी-लंबी कतारें लगी थी. घंटों खड़े महिला, पुरुष, छात्र-छात्रा अपनी बारी का प्रतीक्षा कर रहे थे. परंतु सुबह से एक भी आवेदक का आवेदन नहीं लिया गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी ने कहा कि प्रखंड एवं अंचल की ओर से संबंधित आवेदन प्राप्ति के लिए एक-एक कर्मी को उक्त कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. बावजूद इसके काम में काफी लापरवाही बरती जा रही है. प्रतिनियुक्त कर्मी की लापरवाही इस हद तक बढ़ गयी है कि कार्यालय खुलने के तीन घंटे बाद भी वे अनुपस्थित रहते हैं. जिसके कारण आवेदन नहीं लिया जाता है और कभी-कभी तो उपस्थित रह कर भी आवेदन नहीं लेते हैं. परंतु इस ओर किसी भी पदाधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है. प्रमुख श्री अंसारी ने बीडीओ एवं सीओ को संवेदनहीन करार देते हुए कहा कि दूर-दराज से आये हुए ग्रामीण घंटों कतार में खड़े रहते हैं और समय सीमा समाप्त होते ही बैरन वापस लौट जाते हैं और इन बेचारे ग्रामीणों पर इन लोगों को दया भी नहीं आती. एक-एक आवेदक को दो-तीन दिन तक कार्यालय का चक्कर लगाते हैं. वहीं बीडीओ राजा राम पंडित ने कहा कि जांचोपरांत आरोपी सही पाये गये तो दोषी प्रतिनियुक्त कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
प्रखंड प्रमुख ने लगाया आरटीपीएस कार्यालय में ताला
प्रखंड प्रमुख ने लगाया आरटीपीएस कार्यालय में ताला आये दिन दो-तीन घंटे विलंब से आवेदन लेने की शिकायत पर आक्रोशित हुए प्रमुख फोटो नं. 36 कैप्सन – आरटीपीएस कार्यालय में ताला लगाते प्रखंड प्रमुख. प्रतिनिधि, बारसोई प्रखंड एवं अंचल कार्यालय परिसर स्थित लोक सेवा का अधिकार के कार्यालय में बुधवार को बारह बजे दिन तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement