निगरानी के कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप समेली . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली के चिकित्सा प्रभारी जयविंद झा को निगरानी अन्वेंशन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को घूस लेते धर दबोचा. इस कार्रवाई के बाद पीएचसी में हड़कंप मच गया. खबर जब तक बाहर फैलती निगरानी की टीम चिकित्सा प्रभारी को अपने वाहन में बैठकर पटना के लिए प्रस्थान कर गयी. निगरानी के द्वारा चिकित्सा प्रभारी को दबोचने के बाद जितनी जुबान उतनी बातें हो रही थी. कई लोगों के द्वारा बताया गया कि निगरानी की टीम कई हफ्तों से चिकित्सा प्रभारी के क्रियाकलापों की पड़ताल कर रही थी. मंगलवार को पहले से ही निगरानी की टीम समेली पीएचसी सादे लिवास में पहुंची थी. शिकायत कर्ता लेखापाल प्रभात कुमार घूस की राशि देने के लिए ज्यों ही प्रभारी के कार्यालय में पहुंचे. उनके पीछे निगरानी के पदाधिकारी व जवान भी थे. जैसे ही घूस की राशि चिकित्सा प्रभारी ने पकड़ा, निगरानी की टीम ने उन्हें धर दबोचा. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी ने इसका विरोध भी किया. लेकिन निगरानी की टीम ने कुछ भी सुनने से इंकार कर दिया और अपने वाहन में बैठाकर पटना के लिए रवाना हो गये.
निगरानी के कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप
निगरानी के कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप समेली . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली के चिकित्सा प्रभारी जयविंद झा को निगरानी अन्वेंशन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को घूस लेते धर दबोचा. इस कार्रवाई के बाद पीएचसी में हड़कंप मच गया. खबर जब तक बाहर फैलती निगरानी की टीम चिकित्सा प्रभारी को अपने वाहन में बैठकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement