23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएफसी में ढाई हजार क्विंटल अनाज के घपले की आशंका

कटिहार : जिले के मनिहारी अनुमंडल स्थित बिहार स्टेट फूट एंड सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसएफसी) गोदाम में ढाई हजार क्विंटल अनाज जिसमें चावल व गेहूं शामिल है का लेखा-जोखा नहीं मिलने से घपले की आशंका जतायी जा रही है. गोदाम के एजीएम (सहायक प्रबंधक) द्वारिका प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान अनाज का लेखा-जोखा […]

कटिहार : जिले के मनिहारी अनुमंडल स्थित बिहार स्टेट फूट एंड सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसएफसी) गोदाम में ढाई हजार क्विंटल अनाज जिसमें चावल व गेहूं शामिल है का लेखा-जोखा नहीं मिलने से घपले की आशंका जतायी जा रही है.

गोदाम के एजीएम (सहायक प्रबंधक) द्वारिका प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान अनाज का लेखा-जोखा नहीं मिल रहा है.
पिछले 26 दिसंबर 2015 को जब इस बात की भनक जिला प्रबंधक भारत भूषण गुप्ता को मिली तो उन्हें मनिहारी एसएफसी का निरीक्षण किया और उक्त अनाज की रिपोर्ट एजीएम द्वारिका प्रसाद से मांगी तो उन्होंने ढाई हजार क्विंटल का लेखा-जोखा नहीं दिया और जिला प्रबंधक श्री गुप्ता को बताया कि एमडीएम की फाइल में शायद उक्त अनाज की रिपोर्ट दर्ज हो.
इस पर जिला प्रबंधक ने दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा. लेकिन एक सप्ताह बाद भी जिला कार्यालय को ढाई हजार क्विंटल का हिसाब नहीं सौंपा गया है. इस बात को लेकर जिला प्रबंधक ने अनाज घपला की आशंका जताते हुए फिर से रिपोर्ट मांगा है.
एजीएम ने नहीं दिया प्रभार
मनिहारी एसएफसी के एजीएम द्वारिका प्रसाद यादव ने अब तक प्रभार नहीं दिया है, जबकि जिला प्रबंधक के अनुसार कुमोद झा को इस गोदाम का नया इंचार्ज बनाया गया है.
यहां सवाल उठता है कि यदि कुमोद झा ने प्रभार लिया है, तो ढाई हजार क्विंटल अनाज की रिपोर्ट क्यों प्रस्तुत नहीं की गयी है या फिर एजीएम द्वारिका प्रसाद ही कार्य कर रहे हैं. मामला कोई भी हो लेकिन भुगतना तो मनिहारी के गरीब लोगों को ही पड़ रहा है. अगर इस तरह का घपला उजागर होता है तो कर्मियों व पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चािहए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें