नववर्ष पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, पूजा-पाठ से लोगों ने शुरू की दिनचर्या फोटो नं. 6,7,8 कैप्सन-कालीबाड़ी मंदिर में भीड़, मंदिर के निकट भीड़, श्याम मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन. प्रतिनिधि, कटिहार नववर्ष 2016 के प्रथम दिन के मौके पर नगर के लोगों ने भिन्न-भिन्न ढंग से खुशियां मनाया. इस मौके पर शहर के लोगों ने मंदिरों जा कर पूजा अर्चना कर नव वर्ष में अधिक से अधिक सफलता हासिल करने की कामना की. पूजा अर्चना के बाद प्रसाद बांट कर खुशियां मनाया. इसके लिए सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचना शुरू किया. उसमें खासकर छात्र-छात्राएं, युवक-युवतियों के अलावे लोगों ने अपने परिवार के साथ कालीबाड़ी, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर एवं सार्वजनिक सर्वमंगला दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रही. कालीबाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़—————————-नगर के कालीबाड़ी मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना आरंभ हो गया. अपने-अपने घर से तैयार होकर लोग नववर्ष का आनंद एवं उन्नति के लिए मंदिर में देवी की पूजा की और प्रसाद के रूप में लड्डू, पेड़ा एवं नवेद आदि चढ़ाया और मां काली से नववर्ष अच्छा बीते इसकी कामना की. कालीबाड़ी में सुबह से यहां भीड़ लग गयी थी. भीड़ इतनी थी कि लोगों को पूजा अर्चना करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा था. यहां बड़ी संख्या में युवक, युवतियां, महिलाएं, पुरूष, वृद्ध पूजा अर्चना करने पहुंचे हुए थे. कालीबाड़ी में मेला सा आलम पूरे दिन बना रहा. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पहुंचे लोग————————नववर्ष शुभ एवं सफलता हासिल हो, इसकी कामना के लिए लोग सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पहुंच कर मां दुर्गा के दर्शन किये और प्रसाद सहित चढ़ावा चढ़ाया. इसके लिए लोगों की भीड़ अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना आरंभ हो गया. जिसमें व्यवसायी, नौकरी पेशे वालों के अलावे युवक युवतियों की भीड़ देखी गयी. सर्वमंगला दुर्गा मंदिर में जुटी भीड़————————नगर के मिरचाईबाड़ी स्थित सार्वजनिक सर्वमंगला दुर्गा मंदिर में स्थानीय लोगों की भीड़ नववर्ष की खुशी मनाने के लिए मां दुर्गा की पूजा कर प्रसाद आदि चढ़ाया और उसी प्रसाद को बांट कर नव वर्ष की खुशी मनाया.नववर्ष के पूर्व संध्या पर कीर्तन ———————नगर के बड़ा बाजार स्थित श्याम खाटू वाले मंदिर में नववर्ष के पूर्व संध्या पर कीर्तन-भजन का भव्य आयोजन कर वर्ष 2015 की विदायी दी गयी. इस आयोजन में उपासकों सहित कीर्तन मंडली ने एक से एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को आनंदित किया.
BREAKING NEWS
नववर्ष पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, पूजा-पाठ से लोगों ने शुरू की दिनचर्या
नववर्ष पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, पूजा-पाठ से लोगों ने शुरू की दिनचर्या फोटो नं. 6,7,8 कैप्सन-कालीबाड़ी मंदिर में भीड़, मंदिर के निकट भीड़, श्याम मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन. प्रतिनिधि, कटिहार नववर्ष 2016 के प्रथम दिन के मौके पर नगर के लोगों ने भिन्न-भिन्न ढंग से खुशियां मनाया. इस मौके पर शहर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement