कटिहार : जश्न की तैयारी पूरी, सभी की नजर घड़ी की सूई पर थी, जैसे ही घड़ी के कांटे ने 12 पार किया, लोगों के मुंह से निकल पड़ा हैप्पी न्यू इयर.. मोबाइल पर लगातार मैसेज आ रहे थे. एक दूसरे से गले मिल 2016 के आगमन की बधाई दे रहे थे. शहर के कई बड़े होटलों-रेस्टोरेंट व अन्य स्थानों पर नये वर्ष के स्वागत के लिए विशेष तैयारी थी.
खाने में तरह-तरह के व्यंजन परोसे जा रहे थे. नववर्ष के आगमन के साथ ही पटाखों से पूरा शहर गूंजायमान हो गया. मौके पर लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए गुब्बारे भी उड़ाये. शहर के व्यस्तम इलाके शहीद चौक, बाटा चौक, जीआपी चौक, शिवमंदिर चौक, मिरचाईबाड़ी, दुर्गास्थान आदि रोशनी से जगमग थे.
उत्साह में लोग ठंड की परवाह किये बगैर सड़कों पर उतर आये. खासकर युवाओं की टोली ने शाम होते ही नये वर्ष के आगमन की खुशी में तरह-तरह के आयोजन किये. कहीं डीजे के धुन पर धमाल हो रहा था, तो कहीं मद्धिम संगीत व रंगीन रोशनी के बीच जश्न मनाया जा रहा था. नये-नये फिल्मी गानों पर युवाओं का डांस जारी था.