कोढ़ा: पारिवारिक विवाद से परेशान वृद्ध दंपती ने की आत्महत्यामहिला की घर में ही, जबकि पति की पीएचसी कोढ़ा ले जाने के दौरान हुई मौतप्रतिनिधि, कोढ़ाकोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में बुधवार की रात समाज को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी. यहां पारिवारिक विवाद से तंग आकर वृद्ध दंपती ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि उनकी पतोहू बात-बात पर उनसे झगड़ा करती थी और भोजन नहीं देती थी. इससे अजीज होकर वृद्ध दंपती ने मौत को गले लगा लिया. गुरुवार को घटना की सूचना मिलते ही गांव व आसपास के लोग मौके पर उमड़ पड़े. जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भिजवाया. चार दिन से अलग रह रहे थे दंपतीजानकारी के अनुसार फुलवरिया गांव के 65 वर्षीय केशव सिंह व उनकी पत्नी 62 वर्षीय लुखड़ी देवी ने बुधवार रात जहर खा कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वृद्ध दंपती का उनके इकलौते पुत्र रामविलास सिंह की पत्नी वीणा देवी से बराबर विवाद होता रहता था. घटना से चार दिन पूर्व भी सास-पतोहू में विवाद हुआ था. इसके बाद वृद्ध दंपती पतोहू से अलग रह कर खुद खाना बना कर खाने लगे. इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बुधवार रात्रि जहर खा लिया. इससे लुखड़ी देवी की मौत रात में ही हो गयी, जबकि 65 वर्षीय केशव सिंह की मौत कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान गुरुवार की सुबह हुई. घटना की सूचना पाकर कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, सहायक अवर निरीक्षक हंसराज राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आस-पड़ोस के लोगों से घटना की जानकारी ले कर शव का पंचनामा बना कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भिजवाया. वहीं मामले में मृतक केशव की बहन टुनिया देवी के फर्द बयान पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.पुत्र दिल्ली में करता है कामग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से सास-पतोहू में बराबर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होते रहता था. मृतक दंपती को एक पुत्र एवं एक पुत्री है, जो शादीशुदा है. पुत्र दिल्ली में काम करता है, जबकि पतोहू अपने दो पुत्र के साथ सास-ससूर के साथ रहती थी. चार दिन पूर्व दंपती का पतोहू के साथ गाय को लेकर विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर आत्महत्या करने की बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है. मामले में कोढ़ा पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है.
कोढ़ा: पारिवारिक विवाद से परेशान वृद्ध दंपती ने की आत्महत्या
कोढ़ा: पारिवारिक विवाद से परेशान वृद्ध दंपती ने की आत्महत्यामहिला की घर में ही, जबकि पति की पीएचसी कोढ़ा ले जाने के दौरान हुई मौतप्रतिनिधि, कोढ़ाकोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में बुधवार की रात समाज को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी. यहां पारिवारिक विवाद से तंग आकर वृद्ध दंपती ने जहर खा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement