23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते अपराध को लेकर चेंबर का धरना

बढ़ते अपराध को लेकर चेंबर का धरनाअपराध पर अंकुश नहीं तो होगा उग्र आंदोलनकहा एसपी वापस जाओ फोटो- 11 कैप्सन-धरना पर बैठे चेंबर व विभिन्न दलों के प्रतिनिधि.प्रतिनिधि, कटिहारजिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के विरोध में मंगलवार को नार्थ इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में सर्वदलीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. […]

बढ़ते अपराध को लेकर चेंबर का धरनाअपराध पर अंकुश नहीं तो होगा उग्र आंदोलनकहा एसपी वापस जाओ फोटो- 11 कैप्सन-धरना पर बैठे चेंबर व विभिन्न दलों के प्रतिनिधि.प्रतिनिधि, कटिहारजिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के विरोध में मंगलवार को नार्थ इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में सर्वदलीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना में सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेते हुए कटिहार पुलिस के विरुद्ध मोर्चा खोला. धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी ने की. मौके पर उपस्थित नेताद्वय ने कहा कि कटिहार में इन दिनों अपराध चरम पर है और पुलिस इन अपराध को रोकने में अक्षम साबित हो रही है. साथ ही जिले में बीते माह हुई आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन में भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी, जिस कारण जिले में अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े सिलसिलेवार ढंग से अपराध को अंजाम देते आ रहे हैं. वक्ताओं ने कहा कि जिला पुलिस की लापरवाही का नतीजा है कि शहर के पोश इलाके से अपराधी हथियार लहराते हुए लूट व हत्या की घटना को अंजाम देकर आसानी से निकलते बनते हैं. थाना परिसर से महज कुछ दूरी पर अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. चेंबर के पदाधिकारी सहित सभी राजनीतिक दलों के नेता ने कटिहार एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही जिले में लॉ एंड ऑडर व्यवस्थित नहीं होती तो जिला प्रशासन एक उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे. धरना में पुलिस को निकम्मी सहित अन्य तीव्र आलोचना भी समाहरणालय परिसर में गूंजती रही. एसपी वापस जाओं के भी नारे स्थानीय धरना पर बैठे चेंबर के अधिकारी सहित सर्वदलीय राजनेताओं ने की. इस संदर्भ में धरना पर बैठे एक शिष्ट दल ने डीएम ललन जी को लॉ एंड ऑर्डर व अपराध पर अंकु श लगाने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. आखिर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी किसकीधरना में उपस्थित नेताद्वय ने कहा कि जिले की सुरक्षा की जिम्मेवारी आखिर किसकी है? क्या सरकार उन्हें तनख्वाह जिले में अपराध बढ़ाने के लिए दे रही है. या फिर जिलावासी की सुरक्षा के लिए? पुलिस की कार्यशैली की बात की जाये तो चंद महीनों में जिले की सुरक्षा व्यवस्था से लोगों का विश्वास उठ गया है. लोग सुबह सवेरे ही दुकान बंद कर घर को निकलने को विवश हो गये हैं. कब किसके साथ कहां लूटपाट की घटना को अपराधी अंजाम दे दे यह कहा नहीं जा सकता. जिस प्रकार मोबाईल व्यवसायी सहित अन्य व्यसायियों से अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है संपूर्ण व्यवसायी वर्ग में एक भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. अगर कुछ दिनों तक जिले की यही स्थिति बनी रही तो वह दिन दूर नही है जब व्यवसायी यहां से पलायन करना आरंभ कर देंगे. 80 की दशक की ओर बढ़ता बिहारधरना को संबोधित करते हुए चेंबर सदस्यों ने कहा कि कटिहार जिला की जो स्थिति फिलहाल बनी है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बिहार 80 की दशक की ओर बढ़ रहा है. जिले में लूट व हत्या की बढ़ते घटना से जिलावासी में पुलिस के प्रति क्षोभ है. लोग अब रात में सवेरे दुकान बंद कर घर जाने में लगे हैं. जिला से सटे अनुमंडल व प्रखंड के लोग शाम सवेरे ही अपने घर का रूख अख्तियार कर लेते हैं. जिले में अपराध का बाजार पुन: गर्म हो गया जिसे लोग जंगल राज पार्ट- 2 के पुन: वापसी का भी नाम देने लगे है जिस कारण पुलिस प्रशासन सहित सरकार की भी काफी आलोचना हो रही है.मौके पर पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, श्याम लाल अग्रवाल, अनिल चमरिया, विकास सिंह, मो जाहिद, राजेश पटावरी, चंद्र भूषण ठाकुर, संजय सिंह, पंकज अग्रवाल, संजय कटारूका, मनीष अग्रवाल, अनिल यादुका, गणेश डोकानिया, पवन सोनी, बबयी भट्टाचार, पंकज पूर्वे, नंद कुमार अग्रवाल, राजा केशरी, विश्वनाथ मुकीम, मनोज सुराना, उमेश सिंह, गोपाल सोनी, सुरेश केशरी, गोपी तमाखुवाला, उमाकांत यादव, पवन कोडिया, विनोद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें