कटिहार : बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस अपराधियों के सामने बेबस व लाचार है. सोमवार का दिन जहां पुलिस के लिए काला दिन रहा वहीं अपराधियों के लिए बल्ले-बल्ले रही. शहर में अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर दो अलग-अलग स्थानों पर 10.70 लाख रुपये […]
कटिहार : बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस अपराधियों के सामने बेबस व लाचार है. सोमवार का दिन जहां पुलिस के लिए काला दिन रहा वहीं अपराधियों के लिए बल्ले-बल्ले रही. शहर में अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर दो अलग-अलग स्थानों पर 10.70 लाख रुपये लूट लिये. इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत है. लोग पुलिस की कार्यशैली पर अब अंगुली उठा रहे हैं
और कह रहे हैं कि पुलिस निकम्मी हो गयी है. पुलिस आमलोगों व व्यवसायियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. दरअसल, शनिवार को भी शहर में भारत गैस एजेंसी में 3.50 लाख की लूट की घटना को अपराधियों ने दिनदहाड़े ही अंजाम दिया था. एक दिन बाद ही सोमवार को पहली घटना सहायक थाना से महज 20 कदम की दूरी पर एक कपड़ा व्यवसायी के कर्मी से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर दो लाख लूट लिया.
दूसरी घटना शहर के व्यस्तम इलाके अमलाटोला में चाणक्या टावर के निकट मोबाइल व्यवसायी से आठ लाख 70 हजार रुपये लूट लिये. इस लूट की घटना के दौरान अपराधियों ने हवा में चार राउंड फायरिंग भी की है.
लोग पूछ रहे क्या शहर में है गुंडाराज
शहर में लगातार हो रही लूट की घटना से आम लोगों व व्यवसायियों में आक्रोश है. हर किसी को लगता है कि कब क्या हो जायेगा कहना मुश्किल है.
शहर में नहीं होती गश्ती
शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है, लेकिन पुलिस की कार्यशैली में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है. प्रभात खबर ने रविवार की अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी कि पुलिस सुस्त व अपराधी चुस्त. इस खबर के छापने का उद्देश्य यह था कि पुलिस अपनी कार्यशैली में बदलाव लाये. हालांकि आमलोगों,
जनप्रतिनिधि व व्यवसायियों ने खबर की तारिफ करते हुए सच लिखने के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद भी दिया था. इसके बावजूद शहर में कहीं भी पुलिस की गश्ती में कोई सुधार नहीं हुआ. अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और अपराधी खुले म लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.