13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुफ्त लेंस प्रत्यारोपण शिविर में 167 मरीजों की हुई जांच

कटिहार : अंधापन मुक्ति अभियान की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए लायंस क्लब कटिहार द्वारा 89वां मुफ्त लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन लायन अध्यक्ष निरंजन कुमार, विधायक तारकिशोर प्रसाद विशिष्ट अतिथि, सिविल सर्जन डॉ एससी झा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. शिविर प्रभारी लायन जय प्रकाश गुप्ता […]

कटिहार : अंधापन मुक्ति अभियान की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए लायंस क्लब कटिहार द्वारा 89वां मुफ्त लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन लायन अध्यक्ष निरंजन कुमार, विधायक तारकिशोर प्रसाद विशिष्ट अतिथि, सिविल सर्जन डॉ एससी झा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
शिविर प्रभारी लायन जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में कुल 167 रोगियों का परीक्षण कर 91 रोगियों का लेंस प्रत्यारोपण नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ केएल अग्रवाल एवं उनके सहयोगी के द्वारा किया जाना है, जो तीन दिनों तक चलेगा. अध्यक्ष निरंजन कुमार ने डॉ केएल अग्रवाल का धन्यवाद दिया,
जिनके प्रयास से ऐसे शिविर के माध्यम से संस्था लोगों की आंखों में रोशनी देने का काम करती है. संस्था के सचिव लायन संतोष गुप्ता ने बताया कि इस शिविर का संचालन सिंधी पंचायत में किया जा रहा है. श्री गुप्ता ने अपने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए क्लब द्वारा किये जा रहे सामाजिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लोग लायंस क्लब के मोतियाबिंद शिविर का इंतजार करते हैं एवं दूर-दराज के रोगी आकर इस शिविर में अपनी आंखें को खोयी हुई रोशनी प्राप्त करते हैं. कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर के बाद फरवरी माह में भी शिविर के माध्यम से मुफ्त नेत्र प्रत्यारोपण किया जायेगा. लायन पुरुषोत्तम मोदी, देवराज शर्मा, संजय कटारूका, संजीव महेश्वरी, दिलीप केजरीवाल, मनीष मित्रुका, जोहुरेंदू भट्टाचार्य आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि रोगियों को नि:शुल्क दवा एवं चश्मा भी दिया गया.
समारोह में मंच संचालन लायन अरविंद पटेल ने किया. लायन अनिल चमरिया ने संक्षेप में विधायक द्वारा क्लब को दिये जाने वाले सहयोग के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि लता वाधवानी लायन सेवा सदन तक जाने वाली सड़क का पक्कीकरण विधायक के द्वारा जनवरी माह में किया जायेगा. जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया.
धन्यवाद ज्ञापन लायन सुबल साहा राय ने किया. शिविर के सफल संचालन में लायन संजीव महेश्वरी, विनय परमार, अवंतिका परमार, गणेश डोकानिया, मीना डोकिानिया, मनीष अग्रवाल, राखी अग्रवाल, गणेश प्रसाद चौरसिया, नरेश साह, सुनील पोद्दार, नंदकिशोर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, भोला मंडल, विनोद यादव, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, डॉ दुर्गा प्रसाद भवानीपुरी, विकास पोद्दार, जीतेंद्र कश्वानी, पंकज पूर्वे, पंकज साह, विनोद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आदि लगे हुए हैं
. समारोह में मुख्य रूप से चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी, प्रो पीएन केशरी, डॉ दिनेश कुमार, नारायण सर्राफ सहित शहर के गणमान्य लोग काफी संख्या में उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें