23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में

पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे मेंलूट की घटनाओं से पुलिस से उठता जा रहा आम लोगों का विश्वास फोटो नं. 50 से 60 कैप्सन-कहते हैं जनप्रतिनिधि.प्रतिनिधि, कटिहारजिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अपराधियों के बढ़ते हौसले के आगे स्थानीय पुलिस बेबस व लाचार दिख रही है. सोमवार को जिस तरह नगर व सहायक […]

पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे मेंलूट की घटनाओं से पुलिस से उठता जा रहा आम लोगों का विश्वास फोटो नं. 50 से 60 कैप्सन-कहते हैं जनप्रतिनिधि.प्रतिनिधि, कटिहारजिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अपराधियों के बढ़ते हौसले के आगे स्थानीय पुलिस बेबस व लाचार दिख रही है. सोमवार को जिस तरह नगर व सहायक थाना के समीप दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. उससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों के बीच पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है. दूसरी तरफ अपराधियों के सामने पुलिस लाचार हो गयी है. व्यवसायी वर्ग के साथ-साथ हर तबका बढ़ती आपराधिक घटना से दहशत में हैं. इन तबकों के बीच आक्रोश पनप रहा है. लोगों में खौफ : निखिलस्थानीय पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी ने शहर में मंगलवार को हुई लूट की घटना पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि बढ़ती अपराधिक घटना से लोगों में खौफ व्याप्त है. पुलिस अपराधिक घटना रोकने में पूरी तरह विफल रही है. अपराध के आगे पुलिस बेबस : तारकिशोरस्थानीय भाजपा विधायक तार किशोर प्रसाद ने कहा कि बढ़ती आपराधिक घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है. लगातार हो रही घटनाओं से साफ हो गया कि अपराधी के बीच पुलिस का डर समाप्त हो गया है. पुलिस अपराध पर अंकुश लगाये : मनोहरमनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिले में आपराधिक ग्राफ बढ़ा है. अपराधिक घटना बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ठोस पहल करनी चाहिए. व्यवसायी में दहशत : बेगानीचेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी ने शहर में हुई लूट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बकौल बेगानी बढ़ती अपराध ने व्यवसायी वर्ग में चिंता पैदा कर दी है. दिनदहाड़े हो रही अपराधिक घटना ने पुलिस की नाकामी को उजागर कर दिया है. अपराध रोकने में पुलिस नाकाम : चंद्रभूषणभाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ चंद्रभूषण ठाकुर ने कहा कि स्थानीय पुलिस अपराधियों के सामने बेबस व लाचार है. बढ़ती लूट व हत्या की घटना से पुलिस के बेबसी व लाचारी को सामने ला दिया है. कटिहार व्यवसायी वर्ग व आमलोग असुरक्षित महसूस कर रहा है. पूरी पुलिस टीम का हो तबादला : रामप्रकाशशहर में आज दिनदहाड़े हुई लूट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो ने कहा कि अपराधी के ऊपर से पुलिस का खौफ उठ गया है. लगता ही नहीं है कि कटिहार में पुलिस भी है. पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस की पूरी टीम को यहां से हटा कर सरकार काबिल पुलिस का पदस्थापन कटिहार में करें. पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में : कुणाललोजपा के पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि शहर में जिस तरह अपराध का ग्राफ बढ़ा है. वह चिंता का विषय है. रोज लूट, हत्या जैसी वारदात को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गयी है. पुलिस को सख्त होना होगा. बढ़ता अपराध से डर का माहौल : मुकीमवरिष्ठ भाजपा नेता व व्यवसायी विश्वनाथ मुकीम ने कहा बढ़ती घटनाओं से हर वर्ग में डर का माहौल है. जिस तरह दिनदहाड़े अपराधी घटना को अंजाम देकर चल देते हैं. उससे लोगों के बीच डर समाया हुआ है. अपराध रोकने में पुलिस विफल : पंकजयुवा व्यवसायी पंकज तमाखुवाला ने आज हुई दो लूट की घटनाओं पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस पूरी तरह विफल रही है. अपराधी का हौसला बुलंद : संजयराकांपा के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. पुलिस कुछ नहीं कर पाती. पूरी तरह पुलिस बेबस व लाचार हो गयी है. अपराधी बेखौफ : सुनीतामहिला नेत्री सुनीता देवी ने कहा कि अपराधी के आगे पुलिस बौना साबित हो रही है. मीडिया में अपराधिक घटनाओं की खबर आने के बाद भी पुलिस अपराध को रोकने में नाकाम रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें