23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद प्रखंड अध्यक्ष बने जगत नारायण

राजद प्रखंड अध्यक्ष बने जगत नारायणलगातार चौथी बार हुए निर्वाचित फोटो नं. 30 कैप्सन-प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने के बाद बधाई देते राजद कार्यकर्ता प्रतिनिधि, कोढ़ाकोढ़ा प्रखंड राजद अध्यक्ष व कार्यकारिणी समिति के गठन के लिए रविवार को चुनाव किया गया. कोढ़ा के मुसापुर बाजार के प्रशाल में राजद के द्वारा नियुक्त निर्वाची पदाधिकारी सह प्रदेश […]

राजद प्रखंड अध्यक्ष बने जगत नारायणलगातार चौथी बार हुए निर्वाचित फोटो नं. 30 कैप्सन-प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने के बाद बधाई देते राजद कार्यकर्ता प्रतिनिधि, कोढ़ाकोढ़ा प्रखंड राजद अध्यक्ष व कार्यकारिणी समिति के गठन के लिए रविवार को चुनाव किया गया. कोढ़ा के मुसापुर बाजार के प्रशाल में राजद के द्वारा नियुक्त निर्वाची पदाधिकारी सह प्रदेश सचिव नदीम अहमद की अध्यक्षता में चुनाव हुआ. बैठक में राजद कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया महिनाथपुर जगत नारायण सिंह को दुबारा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. इसकी घोषणा प्रदेश सचिव ने की. इसके साथ ही निर्वाचित अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं बैठक में उपस्थिति राजद के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष को फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्या एवं कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को बेहतर ढंग से चलाने के साथ संगठन के विस्तार के लिए अगले बैठक में चर्चा करने की बात कही. मौके पर जिला पार्षद सदस्य सह प्रदेश सचिव धीरेंद्र प्रसाद मेहता, अशोक मिस्त्री, फलका के राजद अध्यक्ष अनिल यादव, जयप्रकाश सिंह, मसलेउद्दीन, रामु महतो, बल्लू यादव, राजेश यादव, विपिन यादव, जयप्रकाश यादव, मो नजीर, पूर्व प्रमुख सच्चिदानंद दास, पूर्व मुखिया मो काजीम, नितो सिंह, सुरेश सिंह, उदय यादव, रघुनाथ यादव, किशोर यादव, देवनारायण सिंह, सुमित यादव, राजेश सिंह, बासुदेव सिंह, रामकेवल सिंह, उपेंद्र सिंह के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें