30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर चौक से रेलवे समपार तक हटेगा अतक्रिमण

आंबेडकर चौक से रेलवे समपार तक हटेगा अतिक्रमणनगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक फोटो नं. 37 कैप्सन – बैठक में उपस्थित विधायक, मुख्य पार्षद व अन्यप्रतिनिधि, मनिहारीनगर पंचायत कार्यालय मनिहारी में शनिवार को सामान्य बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद ममता देवी ने की. बैठक में विधायक मनोहर प्रसाद सिंह भी शामिल हुए. विधायक […]

आंबेडकर चौक से रेलवे समपार तक हटेगा अतिक्रमणनगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक फोटो नं. 37 कैप्सन – बैठक में उपस्थित विधायक, मुख्य पार्षद व अन्यप्रतिनिधि, मनिहारीनगर पंचायत कार्यालय मनिहारी में शनिवार को सामान्य बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद ममता देवी ने की. बैठक में विधायक मनोहर प्रसाद सिंह भी शामिल हुए. विधायक ने मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, पार्षदों व कार्यपालक पदाधिकारी से मिल कर शहर का विकास करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मनिहारी नप क्षेत्र में विकास को लेकर हर संभव सहयोग देंगे. बैठक में कई प्रस्ताव भी लिये गये. मनिहारी आंबेडकर चौक से रेलवे समपार तक अतिक्रमण हाटाने के लिए सीओ, नगर के आंगनबाड़ी केंद्रों में भवन निर्माण के लिए बीडीओ और सीडीपीओ को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे शहर के वार्डों में सड़क व नाला निर्माण सहित मरम्मतीकरण का भी प्रस्ताव लिया गया. मौके पर नगर उपमुख्य पार्षद मुश्ताक हुसैन, पार्षद पिंकी देवी, राजीव पासवान, अशोक कुमार, अनुज मंडल, वकील यादव, मुलरी देवी, उत्तम यादव, चितरंजन पासवान, ज्ञानवति देवी, लक्खी देवी, शिखा देवी, रेखा देवी, नगर पंचायत कर्मी निरंजन राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें