19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 नामजद व पांच सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

फलका : फलका थाना क्षेत्र के रहटा गांव में बुधवार को सड़क हादसे में एलआइसी एजेंट पुनीत कुमार साह की हुई मौत पर लोगों ने हंगामा किया था. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व जवानों पर हमला भी किया गया था. मामले को लेकर फलका थाना में गुरुवार को मृतक के परिजनों व 55 ग्रामीणों को […]

फलका : फलका थाना क्षेत्र के रहटा गांव में बुधवार को सड़क हादसे में एलआइसी एजेंट पुनीत कुमार साह की हुई मौत पर लोगों ने हंगामा किया था. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व जवानों पर हमला भी किया गया था. मामले को लेकर फलका थाना में गुरुवार को मृतक के परिजनों व 55 ग्रामीणों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

इसके साथ ही पांच सौ अज्ञात के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है. फलका थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि बुधवार को अंचलाधिकारी संजय कुमार सजन, सीआइ रंजन उपाध्याय जाम को हटाने को लेकर आक्रोशित लोगों को समझा रहे थे.

उसी क्रम में वे स्वयं, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, फलका थाना के एएसआइ मदन महतो तथा आधा दर्जन जवान के साथ लोगों को समझाने-बुझाने दिन के 10 बजे वरीय पदाधिकारी को सूचना देकर घटना स्थल पर पहुंचे. इसी क्रम में आक्रोशित लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. लाठी डंडा चलाया व पथराव किया. इसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गये.

दरोगा मदन महतो घायल हो कर सड़क पर गिर गये. वहीं पुलिस बल मो समलुद्दीन, रवींद्र कुमार, गौतम कुमार, रामपति यादव, आसुवर्धनानंद सभी सिपाही फलका थाना बुरी तरह जख्मी हो गया. पदाधिकारी मदन महतो के घायल होकर सड़क पर गिरते देख मैंने अपने सर्विस रिवाल्वर से हवा में एक फायर किया. इससे भीड़ तीतर-बितर हुई. फिर सभी घायल पुलिस कर्मी को जीप पर फलका पीएचसी लाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें